CM की विदेश यात्रा पर संकट: जयपुर कोर्ट में दायर हुई याचिका, 24 सितंबर को सुनवाई

Published : Sep 13, 2024, 09:23 AM IST
cm bhajanlal sharma

सार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विदेश यात्रा विवादों में घिर गई है। 2011 के गोपालगढ़ सांप्रदायिक हिंसा मामले में उनकी अग्रिम जमानत को रद्द करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने अदालत की अनुमति के बिना विदेश यात्रा की है।

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए विदेश यात्रा पर गए हुए हैं। मुख्यमंत्री कुल 12 देश में जाएंगे। फिलहाल वह पहले चरण में दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर हैं। लेकिन राजस्थान में उनकी विदेश यात्रा सुर्खियों में है। क्योंकि उनके विदेश दौरे के खिलाफ राजस्थान में कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कांग्रेस पार्टी भी मुख्यमंत्री की विदेश दौरे का विरोध कर रही है।

बगैर परमिशन विदेश यात्रा पर सीएम

दरअसल, राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ कास्ट में 2011 में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अग्रिम जमानत मिली थी। इस जमानत को रद्द करने के लिए गुरुवार को जयपुर की एक कोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका दायर करवाने वाले सांवरमल चौधरी ने दलील दी है कि मुख्यमंत्री को विदेश यात्रा के लिए पहले अदालत से अनुमति लेने सहित कुछ अन्य शर्तों के साथ जमानत दी गई थी। लेकिन वह बिना परमिशन ही विदेश यात्रा पर चले गए।

भरतपुर में हुई हिंसा में सीएम का नाम

आपको बता दे कि भरतपुर में हुई हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी नाम सामने आ चुका है। 2011 में हुई इस हिंसा में कुल 10 लोग मारे गए थे। इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई के पास है। याचिकाकर्ता के वकील सागर चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री को कोर्ट ने जमानत दे दी थी, लेकिन उन्होंने कोर्ट के निर्देशों का ही उल्लंघन किया है। अब इस पूरे मामले को लेकर 24 सितंबर को सुनवाई होगी।

विपक्ष नेता ने विदेश यात्रा पर साधा निशाना

वही विधानसभा विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री की इस विदेश यात्रा पर निशाना साधा है। जिनका कहना है कि मीडिया के जरिए जानकारी में आया है कि सांवर चौधरी ने मुख्यमंत्री के दौरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। अभी गोपालगढ़ दंगों से संबंधित मामले में ट्रायल चल रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री अदालत की बिना अनुमति के दो देशों की यात्रा पर चले गए। यदि मुख्यमंत्री खुद ही कानून के साथ इस तरह खिलवाड़ करेंगे तो जनता में क्या संदेश जाएगा।

यह भी पढ़ें : गाय को जिंदा निगल गया 16 फीट का अजगर, लोगों ने कैसे छुड़ाया, देखें वीडियो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल