कोटा क्राइम न्यूज। कोटा जिला जितना इंजीनियर और डॉक्टर बनाने के लिए फेमस है उतना ही चाकू बाजी के लिए भी जाना जाता है। ये शहर राजस्थान का वह शहर है जहां सबसे ज्यादा चाकू बाजी होती है। अब यह घटना स्कूलों में भी होने लगी है। ताजा मामला किशोरपुरा थाना इलाके में स्थित प्राइवेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां नवी क्लास के दो लड़कों ने आठवीं क्लास के एक लड़के को गंभीर रूप से चाकू से गोद कर घायल कर दिया। हालांकि, आरोपी लड़कों का कहना है कि उन्होंने कम्पास से हमला किया था।
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस का कहना है फिलहाल मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी छात्रों को डिटेन किया गया है। सभी नाबालिग है और जिस छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके बयान दर्ज किए गए हैं । उसने दावा किया है कि उसे चाकू से मारा गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की फोरेंसिक पड़ताल की जा रही है।
लड़की के चक्कर में मारा गया चाकू
बताया जा रहा है पूरा झगड़ा एक लड़की के चक्कर में हुआ है, जो कक्षा 8 में पढ़ती है। इसी चलते कक्षा 8 के ही छात्र को चाकू मारा गया है। पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है 8 दिन पहले भी आरोपी लड़कों ने उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी थी। उल्लेखनीय है, चाकू बाजी में घायल होकर देशराज नाम के लड़के की मौत हुई थी। उसके बाद कोटा में बवाल मचा था। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई थी और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। इसके अलावा उदयपुर में भी एक 10वीं के छात्र ने अपने ही क्लासमेट को चाकू के गोदकर मौत के घाट उतार दिया था।
ये भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट में बच्ची का जन्म, फिर मच गई गोद लेने की होड़