पिता की एक चूक और घर में ही जिंदा दफन हो गए 2 मासूम, आप ना करें ऐसी गलती

Published : Sep 12, 2024, 07:53 PM IST
Dholpur News

सार

राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी बारिश के कारण एक पक्का मकान ढह गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धौलपुर. राजस्थान की धौलपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं, लगातार बारिश के कारण पक्के मकान भी गिर रहे हैं। ताजा मामला सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव का है। यहां पर एक पक्का मकान अचानक भरभरा कर ढह गया, जिससे उसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब दस लोग दब गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहीं हादसे में 3 और 4 साल के दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे की एक वजह परिवार के मुखिया की लापरवाही भी बताई जा रही है।

मूसलधार बारिश में ढह गया पूरा मकान

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण मकान की दीवारों में सीलन आ गई थी, जिससे वह भरभरा कर ढह गया। इससे पहले भी बारिश के दौरान मकान में सीलान आई थी । परिवार के लोग मकान को रिपेयर करने के लिए कह रहे थे , लेकिन परिवार का मुखिया परिवार की मरम्मत नहीं करवा रहा था।

मलबे में दबे मासूमों की चीखते-चीखते हो गई मौत

मलबे के नीचे दबे लोगों में पप्पू, राधा उसका पति वीरेश, प्रतिज्ञा, सीता, आरके, , विनय और आर्यन सहित अन्य तीन लोग शामिल थे। मकान के ढहने से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल मलबे से घायलों को बाहर निकाला और सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया।ट

इस घटना से पूरे गांव में पसर गया मातम

घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान दो मासूमों की मौत हो गई। अब दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखे गए हैं और परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा बारिश के कारण मकान में आई सीलन के कारण हुआ, जिससे ग्रामीणों के बीच सन्नाटा छा गया है।

 

यह भी पढ़ें-MP में पूरे परिवार का एक साथ खौफनाक अंत: अब कोई वंश बढ़ाने वाले भी नहीं बचा

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज