पिता की एक चूक और घर में ही जिंदा दफन हो गए 2 मासूम, आप ना करें ऐसी गलती

राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी बारिश के कारण एक पक्का मकान ढह गया, जिसके मलबे में एक ही परिवार के 10 लोग दब गए। हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 12, 2024 2:23 PM IST

धौलपुर. राजस्थान की धौलपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं, लगातार बारिश के कारण पक्के मकान भी गिर रहे हैं। ताजा मामला सैपऊ थाना क्षेत्र के गोगली गांव का है। यहां पर एक पक्का मकान अचानक भरभरा कर ढह गया, जिससे उसके मलबे के नीचे एक परिवार के करीब दस लोग दब गए। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सैपऊ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहीं हादसे में 3 और 4 साल के दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के पीछे की एक वजह परिवार के मुखिया की लापरवाही भी बताई जा रही है।

मूसलधार बारिश में ढह गया पूरा मकान

Latest Videos

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई मूसलधार बारिश के कारण मकान की दीवारों में सीलन आ गई थी, जिससे वह भरभरा कर ढह गया। इससे पहले भी बारिश के दौरान मकान में सीलान आई थी । परिवार के लोग मकान को रिपेयर करने के लिए कह रहे थे , लेकिन परिवार का मुखिया परिवार की मरम्मत नहीं करवा रहा था।

मलबे में दबे मासूमों की चीखते-चीखते हो गई मौत

मलबे के नीचे दबे लोगों में पप्पू, राधा उसका पति वीरेश, प्रतिज्ञा, सीता, आरके, , विनय और आर्यन सहित अन्य तीन लोग शामिल थे। मकान के ढहने से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल मलबे से घायलों को बाहर निकाला और सैपऊ सरकारी अस्पताल पहुंचाया।ट

इस घटना से पूरे गांव में पसर गया मातम

घायलों की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान दो मासूमों की मौत हो गई। अब दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखे गए हैं और परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर फैला दी है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह हादसा बारिश के कारण मकान में आई सीलन के कारण हुआ, जिससे ग्रामीणों के बीच सन्नाटा छा गया है।

 

यह भी पढ़ें-MP में पूरे परिवार का एक साथ खौफनाक अंत: अब कोई वंश बढ़ाने वाले भी नहीं बचा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CJI के घर PM मोदी की गणपति पूजा पर विपक्ष को क्यों लगी मिर्ची? BJP ने धो डाला
PM मोदी की बातों को सुन गदगद हुए पैरालंपियन, देखें क्या गजब था माहौल
सुहागरात पर फूट गई दूल्हे की किस्मत, पतिदेव की डिमांड ने दुल्हन को किया एक्सपोज
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case