
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में आस्था का केंद्र बनी हुई है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु हाजिरी लगाते हैं, जिनमें आम भक्तों से लेकर देश-विदेश के मशहूर कलाकार, खिलाड़ी और राजनेता भी शामिल होते हैं। हाल के वर्षों में बॉलीवुड और संगीत जगत के सितारे भी बड़ी संख्या में दरगाह की जियारत के लिए आ रहे हैं।
ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हर साल बॉलीवुड और संगीत जगत के कई सितारे मन्नत मांगने आते हैं। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, ए.आर. रहमान, सोनू निगम, राहत फतेह अली खान, हंस राज हंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में एक और अंतरराष्ट्रीय कलाकार, अमेरिका में पॉप सिंगर के रूप में मशहूर हरजिंदर पिंकी पारस, दरगाह में हाजिरी लगाने पहुंचीं। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और फूल चढ़ाकर अपनी कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
हरजिंदर पिंकी पारस को सूफी संगीत से गहरा लगाव है। उन्होंने कई सूफी गीत भी गाए हैं और अब ख्वाजा गरीब नवाज पर एक खास कलाम गाने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि सूफी संगीत आत्मा को सुकून देता है और ख्वाजा गरीब नवाज की शिक्षाओं से उन्हें प्रेरणा मिलती है।
ये भी पढ़ें…प्रेमिका का तो पता नहीं, लेकिन अगर इन्हें एक गुलाब दे दिया तो होगा मनचाहा काम
दरगाह में आने वाले श्रद्धालु मानते हैं कि यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को गरीब नवाज कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने जीवनभर प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश दिया। यही कारण है कि हर धर्म और समुदाय के लोग अजमेर शरीफ आकर मन्नत मांगते हैं।
अजमेर दरगाह सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि यह सांप्रदायिक सौहार्द और आध्यात्मिकता का प्रतीक भी है। चाहे कोई आम श्रद्धालु हो या फिर कोई मशहूर हस्ती, हर कोई यहां आकर एक ही भावना से सिर झुकाता है—शांति, प्रेम और दुआओं की कबूलियत के लिए।
ये भी पढ़ें…अब शादियों में इको फ्रेंडली कार्ड, दो बार धोने से कार्ड बन जाएगा रुमाल...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।