अजमेर जिले में स्कूल जाने के क्रम में 12वीं की छात्र का अपहरण कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। इसके बाद SP के आदेश के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में 12वीं की छात्रा ने 4 युवकों और एक महिला पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा-"पुलिस ने उसका केस दर्ज नहीं किया। आरोपियों को बिना मामला दर्ज किए ही अपने साथ ले गई। उसने SP को शिकायत की। आदेश के बाद अराई थाने में गैंगरेप, अपहरण, मारपीट और अन्य गंभीर धाराएं के साथ केस दर्ज हुआ।" पुलिस ने कहा-''मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।''
रिपोर्ट के मुताबिक-''घटना 4 से 5 दिन पुराना है। 18 साल की किशोरी 12वीं की मार्कशीट लेने के लिए स्कूल जा रही थी। रास्ते में दो युवकों ने जबरदस्ती की। कुछ देर में दो लड़के समेत 1 महिला आई। पीड़ित को साथ ले गए। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाया। कई घंटों तक कैद में रखा और गैंगरेप किया। किशोरी जैसे तैसे चंगुल से बचकर घर पहुंची। परिवार वालो को जानकारी दी''
अजमेर से गैंगरेप का अन्य मामला
15 जून को अजमेर में जॉब की तलाश में शहर आई एक छात्रा का गैंगरेप किया गया था। दोस्त ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद दूसरे लोगों के साथ मिलकर घिनौने कांड को अंजाम दिया। किसी तरह पीड़िता आरोपियों के चंगुल से बच निकली। पीड़िता पर पुलिस में शिकायत न करने का दवाब बनाया गया। लेकिन छात्रा ने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और जांच शुरू कर दी गई।
राजस्थान में महिला अत्याचार पर बीजेपी का दावा
राजस्थान में महिला अत्याचारों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा हुआ था। इसको लेकर कांग्रेस ने दो हफ्ते पहले विधानसभा में सवाल भी खड़े किए थे। हालांकि, सूबे की भजनलाल सरकार का दावा है कि सत्ता में आने के बाद बीते 6 महीने से महिला अत्याचारों के मामलों में 6 फीसदी की कमी देखी गई है।
ये भी पढ़ें: अजमेर में वकील का कांडः अमेरिकी महिला से शादी-रेप और अब केस में आया नया ट्विस्ट