9वीं क्लास की छात्रा ने किया सुसाइड: वजह थी पिता ने बेटी से मोबाइन जो छीन लिया था...

Published : Feb 19, 2024, 07:09 PM IST
Ajmer News

सार

राजस्थान के अजमेर में एक 9वीं क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने अपने घर में फांसी का फंदा बनकर सुसाइड कर लिया। वजह इतनी थी कि पिता ने पढ़ाई के दौरान उससे मोबाइन छीन लिया था। बस इसी बात से दुखी होकर यह कदम उठा लिया।

जयपुर, देशभर में नाबालिग बच्चों के द्वारा सुसाइड करन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। माता-पिता की जरा सी सख्ती से दुखी होकर बेटा-बेटी यह खौफनाक कदम उठा ले रहे हैं। अब ताजा मामला राजस्थान के अजमेर जिले से है। जहां एक नौवीं क्लास की बच्ची ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता की गलती इतनी थी कि उन्होंने पढ़ाई के दौरान बेटी से मोबाइल छीन लिया था। बस इसी बीत से गुस्से में आकर उसने मौत को चुना।

अजमेर के सिविल लाइन इलाके की है घटना

दरअसल, यह घटना अजमेर के सिविल लाइन इलाके की है। जहां सोमवार सुबह करीब 10 बजे भूमिका (15) नाम की लड़की अपने ही घर पर फंदे पर लटकी मिली। परिवार ने आनन-फानन में बच्ची को फंदे से उतारा और उसे जेएलएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज होने से पहले ही लड़की ने दम तोड़ दिया। बता दें कि भूमिका ने जिस वक्त यह कदम उठाया उस दौरान उसके पिता मनीष मिश्रा पुष्कर काम पर गए थे। घर में सिर्फ बड़ी बहन मौजूद थी।

अजमेर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की...

पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि भूमिका घंटों मोबाइल चलाती रहती थी। परिवार के लोग उसे काई डांट भी चुके थे। बताया जाता है कि वह पिछले एक सप्ताह से स्कूल भी नहीं गई थी। सोमवार को उसे स्कूल जाना था, लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया। मृतका की बड़ी बहन का कहना है कि उससे पहले भी पिता ने मोबाइल छीन लिया था, लेकिन इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया था। जब आज पिता ने उससे मोबाइल छीना और डांटा तो वह दुखी हो गई और ऊपर वाले कमरे में चली गई। पिता काम पर चले गए और बड़ी बहन घर के काम करने लगी। बस इतनी सी बात पर उसने सुसाइड कर लिया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल