लग्जरी लाइफ़स्टाइल की शौकीन महिला अफसर को नसीब ना हुई एक जोड़ी चप्पल, जेल में खड़ी रही नंगे पैर

Published : Jan 24, 2023, 11:18 AM ISTUpdated : Jan 24, 2023, 02:14 PM IST

अजमेर (Ajmer). हाल ही में अजमेर में हरिद्वार की एक मेडिकल कंपनी से 2 करोड़ की घूस मांगने के मामले में एसओजी की ASP दिव्या मित्तल फिलहाल वहीं की सेंट्रल जेल में बंद है। लक्जरी लाइफ जीने वाली अफसर के देखिए जेल में क्या हुए हाल। 3 फरवरी तक रहेगी जेल में

PREV
17
2 करोड़ के घोटाले में पहुंची जेल

अब तक घोटालों के जरिए करोड़ों रुपए कमाने वाली दिव्या मित्तल भले ही लाखों रुपए अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए खर्च कर चुकी हो। लेकिन अब जेल में बंद दिव्या मित्तल के हालात यह हो चुके हैं कि उसे जेल में पहनने के लिए चप्पल तक नसीब नहीं हो रही है।

27
अधिकारियों का जेल दौरा

हाल ही में अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जेल का दौरा किया। इस दौरान जेल में बंद सभी महिला अपराधियों से उनके वकील के बारे में जानकारी ली गई।

37
महिला कैदियों से उनके वकील की जानकारी ली

इस दौरान जेल में बंद एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल भी उन्हीं महिला अपराधियों की कतार में खड़ी हुई नजर आई। हालांकि एक बिल्कुल मॉडर्न तरीके से दिव्या मित्तल कतार में दीवार के सहारे खड़ी थी।

47
कैदियों के साथ कतार में खड़ी एएसपी दिव्या मित्तल

दिव्या मित्तल जेल में उन्हीं कपड़ों में नजर आई जिसमें वह गिरफ्तार हुई थी। जिन महिला अपराधियों के पास अपनी पैरवी करने के लिए वकील नहीं था। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उन्हें वकील मुहैया कराने की बात कही गई।

57
सेंट्रल जेल अजमेर

आपको बता दें कि संपूर्ण राजस्थान में अजमेर की सेंट्रल जेल सबसे बड़ी जेल है। राजस्थान के कुख्यात और बड़े अपराधी इसी जेल में बंद है।बात चाहे टेलर कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से हत्या की हो या फिर गैंगस्टर राजू ठेठ के हत्यारों की सभी को इसी जेल में शिफ्ट किया गया है।

67
हाइटेक जेल

सुरक्षा की दृष्टि से भी राजस्थान की है जेल काफी हाईटेक है। यहां three-layer सुरक्षा मौजूद है। इसके अलावा जेल के आसपास के करीब आधा से ज्यादा किलोमीटर में जैमर लगे हुए हैं।

77
जेल में कैदियों के साथ एएसपी

बहरहाल अब देखना होगा कि एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल आखिर कब तक जेल से बाहर आती है। फिलहाल घूस मांगने के मामले में 3 फरवरी तक जेल में ही रहना होगा।

Recommended Stories