बीवी इस तरह अय्याशी करेगी पति ने सोचा नहीं था, संबंध बनाने को कोई नहीं मिला तो..

Published : Oct 09, 2024, 10:50 AM IST
Ajmer News

सार

अजमेर में एक विवाहिता ने अपने ही पति के घर से 20 लाख रुपये से ज़्यादा की चोरी की और अपने देवर के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है और बताया है कि उसकी पत्नी और देवर के बीच नाजायज़ संबंध थे।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अक्षिता नाम की एक विवाहिता को पुलिस तलाश कर रही है। उसके साथ उसकी बेटी भी है। अक्षिता ने अपने ही पति के घर में चोरी कर ली और वह भी बीस लाख से ज्यादा की। चोरी करने के बाद वह अपने ही देवर के साथ फरार हो गई। मामले की जांच आदर्श नगर थाना पुलिस कर रही है।

कर्नाटक में रहना बना बेवफाई का कारण 

दरअसल, आदर्श नगर इलाके में रहने वाले सुरेश नाम के एक शख्स ने कोर्ट की मदद से थाने में केस दर्ज कराया है। सुरेश ने पुलिस को बताया कि वह कर्नाटक में मिठाई का कारोबारी है और वहीं दुकान है। काम के चक्कर में अक्सर वहीं रहता है। उसकी शादी साल 2015 में अक्षिता गुर्जर से हुई थी और शादी के बाद दोनो के एक बेटा और बेटी हुए। लेकिन इस बीच दूर के रिश्ते में लगने वाला देवर दिनेश घर आने जाने लगा।

पति ने पत्नी की हर डिमांड पूरी की, फिर भी वो नहीं मानी

सुरेश ने पुलिस को बताया कि उसे पता नहीं था कि दिनेश और उसकी पत्नी अक्षिता के बीच कुछ चल रहा है। अक्षिता और दिनेश... सुरेश के पीछे से रंगरेलियां मनाने लगे। दोनो ने भागने का प्लान बनाया। इस बीच अक्षिता ने अपने पति सुरेश से सोने के जेवर तक बनवाए। पति ने पत्नी की डिमांड पूरी कर दी। उसे पता नहीं था कि यह जेवर किस काम आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि चार महीने पहले अक्षिता घर से आठ लाख रुपए कैश और चौदह लाख के जेवर लेकर दिनेश के साथ फरार हो गई। पुलिस ने गुमशदगी दर्ज कर जांच की। इस बीच अब अक्षिता ने अपने पति सुरेश को एक दस्तावेज भेजा जिसमें बताया गया कि उसने और दिनेश ने शादी कर ली है। अगर दोनो को तलाश करने की कोशिश की तो अच्छा नहीं होगा....। अब पुलिस ने चोरी समेत अन्य धाराओं में केस रजिस्टर्ड किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज