गले मिले...प्यार किया और 100 की स्पीड से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया प्रेमी जोड़ा, बॉयफ्रेंड की मौत-बच गई लड़की

Published : May 16, 2023, 12:45 PM ISTUpdated : May 17, 2023, 02:59 PM IST
ajmer news girl friend with boy friend jumped in the train for  love affair

सार

राजस्थान के अजमेर जिले से एक शॉकिंग खबर है। यहां एक प्रेमी जोड़ा 100 की स्पीड से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया। जिसमें प्रेमी की तो मौत हो गई, प्रेमिका बच गई। लड़की की दो महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन वह इस शादी से खुश नहीं थी।

अजमेर (राजस्थान). अजमेर में रहने वाली लड़की की अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी होने के बाद भी वह अपने प्रेमी के साथ संपर्क में थी। पति और परिवार लगातार विरोध करते रह गए, लेकिन बात नहीं बनी। दोनो को मिलते हुए पति ने रंगे हाथों पकड भी लिया उसके बाद भी प्रेमी से मिलना-जुलना कम नहीं हुआ। आखिर वही हुआ जिसका डर था। दोनो साथ जी नहीं सके तो जान देने की कोशिश की। हांलाकि दोनो साथ मर भी नहीं सके। 100 की स्पीड से चल रही ट्रेन के आगे दोनो हाथ थामकर कूद गए। प्रेमी की मौत हो गई और प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हेमा और ओम साथ जी नहीं सके तो साथ मरने का फैसला कर लिया

दरअसल अजमेर जिले के एक कस्बे की रहने वाली हेमा और उसके नजदीक ही रहने वाला ओम प्रकाश पिछले चार पांच साल से संपर्क में थे। दोनो शादी करने और एक साथ घर बसाने के सपने देख रहे थे। इस बीच हेमा के परिवार को पता चल गया कि वह किसी के साथ शादी करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में परिवार ने दो महीने पहले उसकी शादी कर दी। लेकिन शादी के बाद भी हेमा अपने प्रेमी ओम प्रकाश के संपर्क में रही। दोनो ने साथ मारने की ठान ली।

इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के सामने हाथ में हाथ थामे कूद गए दोनों

अजमेर के ही आदर्श नगर इलाके में हेमा और ओम प्रकाश बाइक से पहुंचे। उसके बाद बाइक को साइड में खड़ा किया और वहां पर मौजूद रेल की पटरियों के नजदीक चले गए। जैसे ही वहां से इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी तो दोनो हाथ में हाथ थामे ट्रेन के आगे कूद गए। लेकिन हेमा को ट्रेन की टक्कर लगने के बाद भी बच गई और उसका प्रेमी उसके सामने ही चीथड़े चीथड़े हो गया। अब ओम प्रकाश के घर में कोहराम मचा हुआ है। हेमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हेमा के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी