13 साल की दुल्हन और 30 साल का दूल्हा, लड़की की दास्तां सुनकर पुलिसवाले भी दंग

Published : May 21, 2024, 04:59 PM IST
Ajmer News

सार

राजस्थान के अजमेर में पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है जो चौंकाने वाला है। जहां एक तेरह साल की मासूम दुल्हन को बनकार तीस साल के युवक शादी करके बिहार ले जा रहा था। वह लोग  गुजरात से आ रहे थे, लेकिन ट्रेन की चेंकिग के वक्त पकड़े गए।

अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में जीआरपी में 13 साल की एक बच्ची, उसकी मां और नानी को पकड़ा है। बच्ची दुल्हन के‌ कपडों में थी मां और नानी उसे गुजरात से लेकर आ रहे थे। परिवार बिहार का है लेकिन परिवार को अजमेर में पकड़ा गया है।

बिहार का परिवार गुजरात से लोट रहे थे

दरअसल बिहार के बक्सर में रहने वाली मां, नानी और 13 साल की बच्ची गुजरात से वापस लौट रहे थे। बिहार जाने के दौरान जब ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इस दौरान परिवार का किसी अन्य परिवार की महिला से झगड़ा हो गया। इस पर एक यात्री ने जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दे दी । पुलिस तुरंत ट्रेन की बोगी में पहुंची।

जब दूल्हा पुलिस को देखते ही ट्रेन से कूद पड़ा

पुलिस को देखते ही दूल्हे के कपड़ों में बैठा एक युवक ट्रेन से कूद कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। जीआरपी पुलिस को कुछ शक हुआ तो उन्होंने बच्ची और दोनों महिलाओं को थाने में बुला लिया । पूछताछ में पता चला कि बिहार की रहने वाली बच्ची का गुजरात के रहने वाले 30 साल के युवक के साथ विवाह कर दिया गया है ।

मां ने मुझे कहा था तेरी शादी है, नए कपड़े मिलेंगे...

पुलिस को उसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी। बाल कल्याण समिति की पदाधिकारी अंजली शर्मा मौके पर पहुंची । अंजलि ने बच्ची से बातचीत की तो उसने बताया कि मां ने मुझे कहा था तेरी शादी है, नए कपड़े मिलेंगे। उसके बाद जब बच्ची के पास मौजूद दस्तावेज देखा तो उसमें उसकी उम्र 30 साल लिखी हुई थी। उसने बताया कि ट्रेन से कूद कर जो भाग वह उसका दूल्हा था, मां ने उसे यही बताया है।

बिहार में बाल कल्याण समिति से की बात

इस बारे में जीआरपी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं बाल कल्याण समिति की पदाधिकारी बिहार में बाल कल्याण समिति के लोगों के संपर्क में है । फरार आरोपी को तलाशा जा रहा है । अंजली शर्मा ने कहा यह पूरा मामला बच्ची को बेचने और खरीदने का लग रहा है । पुलिस जांच कर रही है। हम हमारे स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट