
अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है , जहां विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में बड़ी घटना हुई है । जिसे सुरक्षा बंदोबस्त में भारी चूक बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से पुलिस हैरान और परेशान है। साथ ही दरगाह प्रबंधन ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है । यहां एक शख्स ने ईद के अगले दिन कपड़े उतार कर सबके सामने की अजीब हरकत की है।
दरअसल, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में देश दुनिया से लोग आते हैं , जिनमें बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल है । प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, बड़े फिल्म स्टार सभी के नाम से यहां हर साल चादर चढ़ाई जाती है। बड़े फिल्म स्टार यहां पर अपनी फिल्म का अच्छा कारोबार करने के लिए माता टेकते हैं। इस दरगाह में अंदर और बाहर हमेशा RAC रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की सुरक्षा रहती है । साथ ही पुलिस की गश्त भी लगातार जारी रहती है । दरगाह में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अंदर भेजा जाता है ।
आज दरगाह में करीब 11:00 से 12:00 के बीच में एक शख्स चुपचाप दरगाह में पहुंचा। उसके पास शोपीस की तरह दिखने वाली तीन तलवार थी । वह अंदर गया और दरगाह परिसर में अजीब हरकतें करने लगा। उसे देखने के बाद प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी । लेकिन इससे पहले उसने अपने अधिकतर कपड़े उतारे और उसके अलावा तलवार लहराते लगा । हालांकि सुरक्षा कर्मियों के आने से पहले ही वह फरार हो गया । फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने बताया कि वह नजदीकी रहने वाला आलम नाम का युवक है । वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है । यह माना जा रहा है कि उसके मानसिक स्थिति सही नहीं है । लेकिन वह आसपास के क्षेत्र में ही रहता है। उसे स्थानीय लोग भी जानते हैं । फिलहाल उसकी तलाश चल रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।