Deeg News : राजस्थान के डीग जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां गोलीबारी में एक में 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह घटना कार-स्कूटी एक्सीडेंट के बाद हुआ।
डीग. राजस्थान के डीग जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक स्कूटी और कार की टक्कर हो गई। टक्कर होने के बाद कार ड्राइवर ने स्कूटी चालक के साथ मारपीट की। जब स्कूटी चालक के परिवार के लोग उलाहना देने के लिए कार ड्राइवर के घर पर गए तो वहां कार ड्राइवर ने तमंचे से फायरिंग की। गोली के छर्रे लगने से ड्राइवर की 2 साल की मासूम बेटी और पत्नी को लग गई। जिसमें बच्ची की मौत हो गई जबकि पत्नी का इलाज जारी है।
पूरी घटना कस्बे के गुर्जर धर्मशाला के पास की है। पुलिस के अनुसार बंटी गुर्जर कार चलाता है। जिसकी सोमवार को किसी स्कूटी चालक से टक्कर हो गई। यह घटना होने के बाद बंटी ने स्कूटी चालक से मारपीट की। एक बार तो मामला शांत हो गया लेकिन स्कूटी चालक के परिवार के लोग बंटी गुर्जर के घर पर उलाहना देने के लिए गए। इस दौरान जब मामला गरमाया तो बंटी अपने घर पर रखा देसी तमंचा लेकर आया। इसके बाद घर आए स्कूटी चालक के परिवार पर फायरिंग करने के लिए गोली चलाई।
गोली के चछर्रे उसकी 2 साल की मासूम बेटी किट्टू और सोनिया गुर्जर को जा लगे। जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जयपुर लेकर गए। यहां इलाज के दौरान किट्टू की मौत हो गई जबकि सोनिया का इलाज जारी है। फिलहाल सोनिया की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।