पैदा होते ही नवजात को मां ने मरने फेंका, सिर-चेहरा चूहे खा गए, तभी हुआ चमत्कार

Published : Jan 13, 2025, 05:15 PM IST
Rajasthan NEWS

सार

अजमेर में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली। चूहों और जानवरों ने उसे नुकसान पहुंचाया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

अजमेर (राजस्थान). अजमेर के सिविल लाइन इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार तड़के करीब 4 बजे कुंदन नगर रोड पर पलटन बाजार के पास रेलवे की दीवार के पीछे एक नवजात बच्ची लहूलुहान हालत में पाई गई। बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया था, जहां चूहे और जंगली जानवरों ने उसे घायल कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बच्ची के सिर और कान के पीछे 40 टांके

बच्ची को फौरन पहुंचाया अस्पताल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरंत जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के शिशु रोग विभाग के डॉक्टर अमित यादव ने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है। जब उसे अस्पताल लाया गया, तब उसके जन्म को कुछ ही घंटे हुए थे। सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर घाव थे। बच्ची के सिर और कान के पीछे 40 टांके लगाए गए हैं। फिलहाल वह आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में है।

रात के अंधेरे में मासूम को फेंक गए दरिंदे

मामले की जांच में जुटी पुलिस सिविल लाइन थाने के अधिकारी छोटूलाल ने बताया कि बच्ची जिस जगह मिली, वहां से बस स्टैंड महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। आसपास रेलवे अधिकारियों के बंगले हैं और यह इलाका काफी व्यस्त रहता है। इसके बावजूद बच्ची को रात के अंधेरे में वहां फेंक दिया गया।

सीसीटीवी फुटेज से होगा शाकिंग खुलासा

हेड कांस्टेबल सज्जन सिंह की शिकायत पर अज्ञात मां-बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर भारती गिरिराज इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

बच्ची के माता-पिता को तलाश कर रही पुलिस

बाल कल्याण समिति की सहायता घटना की जानकारी मिलते ही जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने बच्ची की हालत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। समिति अब बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी संभालने की तैयारी में है। फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है और पुलिस उसके माता-पिता की तलाश कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में गहरा आक्रोश और दुख पैदा कर दिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी