अपने ही बच्चों के लिए यमराज बना पिता: 2 मासूम को कुएं में फेंका, बचकर भागी बेटी को दौड़ाया

राजस्थान के अजमेर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक कलयुगी पिता अपने ही संतानों की जान का प्यासा बन गया। पति पत्नी के विवाद की सबसे बड़ी सजा मासूमों को मिल गई। पारिवारिक झगड़े के बाद पिता ने बच्चों को कुएं में फेंक दिया।

अजमेर (ajmer News). पति और पत्नी में विवाद के बाद सबसे ज्यादा परेशानी जिसे होती है वे हैं बच्चे। जोधपुर में पांच दिन पहले पति से विवाद के कारण दो बच्चों को लेकर पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दे दी। उसके बाद बीकानेर में तीन बच्चों की अपने हाथ से हत्या करने के बाद पत्नी ने कुंए में छलांग लगा दी। अब पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने दो बच्चों को कुंए में फेंक दिया। वह तीन बच्चों को लेकर कुएं के पास गया था। सबसे बड़ी बच्ची को आभास हो गया कि गलत होने वाला है, वह तुंरत गांव की ओर दौड़ी और पड़ोसियों को मौके पर ले आई। जब तक पिता दो बच्चों को कुंऐ में फेंकने के बाद फरार हो चुका था। एक बच्चे की मौत हो चुकी है और दूसरे की जान बचा ली गई है। लेकिन वह अस्पताल में भर्ती है। पूरा घटनाक्रम अजमेर जिले का है।

अजमेर में पिता ने खेला मौत का ताडंव

Latest Videos

दरअसज अजमेर जिले के फॉयसागर बांध इलाके में हाथीखेड़ा गांव में रहने वाले विजय ने मौत का यह तांडव मचाया। शुक्रवार दोपहर उसका अपनी पत्नी चंद्रकांता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। चंद्रकांता अपने तीन बच्चों को लेकर अपने पीहर गई थी और वहां से प्रदंह दिन पहले ही वापस लौटी थी। उसके बाद दो बच्चों का गांव के ही एक स्कूल में एडमिशन कराया गया था और शुक्रवार को दो बच्चे पहली बार ही स्कूल गए थे। विजय के तीन बच्चे 11 साल की श्रेष्ठा, सात साल की संध्या और पांच साल का हर्ष कल सवेरे घर ही थे और बाद में स्कूल चले गए थे।

साथ में मस्ती करने का बहाना करके ले गया कुएं के पास

दोपहर में छुट्टी होने से पहले ही विजय स्कूल पहुंच गया और तीनों बच्चों को लेकर घर की ओर जाने लगा। उसने बच्चों को बोला बारिश हो रही है मस्ती करते हुए चलेंगे। बच्चे खुश थे कि पिता के साथ मस्ती करने जा रहे हैं। लेकिन बीच रास्ते एक कुएं के नजदीक विजय रुक गया। उसने बेटे हर्ष और बेटी संध्या को अपने हाथों से कुएं में फेंक दिया।

घटना के बाद घर में मचा कोहराम

बड़ी बेटी डरकर गांव भाग गई और पड़ोसियों को लेकर आई। इस बीच मां चंद्रकांता को इस बारे में कुछ पता नहीं था। वह बच्चों को लेने के लिए स्कूल चली गई। बाद में सारा मामला खुलकर सामने आया। हर्ष की मौत हो चुकी है, संध्या अस्पताल में भर्ती है। विजय गायब है। आज इस मामले में विजय के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। विजय नशे का आदी है। उसके पिता रेलवे में थे। उनकी मौत के बाद मां को अनुंकपा नौकरी मिली थी। वही घर का खर्च उठाती थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC