तीन घंटे राजस्थान की धरती पर रहेंगे PM मोदी, इतने सारे मंत्री और नेता करेंगे स्वागत, सभास्थल तक की जर्नी होगी खास

राजस्थान के बीकानेर में शनिवार के दिन पीएम मोदी का राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। उनके एयरपोर्ट से सभा स्थल तक पहुंचने की जर्नी होगी बेहद खास होने वाली है। साइकिल सवारों के साथ सभा तक पहुंचेंगे पीएम। जारी हुआ पीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 8, 2023 6:21 AM IST

जयपुर (jaipur News). करीब 22 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शनिवार की दोपहर बाद राजस्थान आ रहे पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वे आज दोपहर बाद राजस्थान की धरती पर आएंगे और उसके बाद करीब तीन घंटे यहां ठहरेंगे। अलग अलग आयोजनों में शामिल होंगे और उसके बाद शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

ये रहेगा बीकानेर में पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-दोपहर साढ़े तीन बजे पीएम मोदी विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उसके बाद चार बजे आयोजन स्थल पर पहुंचेगे।

- ये आयोजन स्थल बीकानेर शहर से करीब पच्चीस किलोमीटर दूरी पर बनाया गया है। बारिश होने की स्थिति में कार्यक्रम खराब नहीं हो, इसके लिए वाटर पू्रफ डोम बनाए गए हैं।

- इस आयोजन में वे नौंरगदेसर के पास ग्रीन फील्ड एस्प्रेस वे , टोल प्लाजा के नजदीक कई लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं।

- पीएम मोदी के स्वागत के लिए एक नाटक मंचन का भी आयोजन किया गया है।

- फिर शाम पांच बजे वे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगे और वहां पर सभा को संबोधित करेंगे। चालीस मिनट के इस आयोजन के बाद वे हैलीकॉप्टर से नाल एयरपोर्ट पहुंचेगे। 

- शाम छह बजकर पच्चीस मिनट पर वे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस आयोजन के दौरान सभा स्थल पर करीब पचास हजार से भी ज्यादा लोगों के आने का दावा किया जा रहा है। पीएम के साथ इन आयोजनों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह समेत अन्य कुछ मंत्री शामिल हो रहे हैं। सभी को प्रोटोकॉल के हिसाब से उनके कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे दी गई है।

Share this article
click me!