
पाली (pali News). राजस्थान के पाली शहर में सात लोगों को बीस साल से लेकर एक साल तक की सजा हुई है। इनमें एक डॉक्टर, दो महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर 11 साल की बच्ची के साथ वो सब किया जैसा जानवर भी नहीं करते। बाल मन अब तक भी इस सदमे से बाहर नहीं आ सका है। पूरा मामला बेहद खौफनाक है।
पाली शहर में मासूम बच्ची के साथ पहले किडनैप और गैंगरेप फिर अबॉर्शन का भी कहर
दरअसल पाली जिले के गुढा एंदला थाना इलाके में रहने वाली 11 साल की बच्ची दो साल पहले यानि साल 2021 मई के महीने में घर के बाहर से अचानक गायब हो गई। उसके बाद जब वह मिली तो अधमरी हालत में थी। पता चला कि उसके साथ गैंगरेप किया गया। गांव के ही कुछ लोग इसमें शामिल थे। कई बार गैंगरेप के बाद बच्ची गर्भवती हुई तो उसे गुजरात लेकर अबॉर्शन भी करा लिया गया। इन सब में महिलाएं तक शमिल रहीं। कुछ तो बच्ची के परिवार की परिचित थीं।
गुजरात से पकड़ाए मासूम के शर्मनाक कांड वाले आरोपी
इस घटना के बाद परिवार ने केस दर्ज कराया और कुछ दिन पहले गुजरात और राजस्थान से सात लोगों को पकड़ा गया। इनमें गैंगरेप, अपहरण, अबॉर्शन करने वाले तमाम लोग शामिल रहे। इस मामले में अब पाली जिला की कोर्ट ने मुख्य आरोपी डूंगराराम, सह आरोपी रूचिता को बीस बीस साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अबॉर्शन कराने वाले डॉक्टर और अन्य स्टाफ इनमें पांच लोग शामिल हैं। इन्हें पांच पांच साल की सजा दी गई है। मुख्य आरोपी डूंगराराम की पत्नी नतकी देवी को एक साल की सजा दी गई है। पुलिस ने बताया- जितने भी आरोपी हैं उनमें अधिकतर शादीशुदा हैं और उनके बच्चे तक हैं। फिर भी मासूम बच्ची के साथ इतनी बड़ी वारदात कर डाली।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।