
जयपुर. आप राजस्थान से हैं और स्मार्ट फोन रखते हैं तो आज दोपहर के दो बजे के बाद से आपकी हर रोज लॉटरी लग सकती है और वह भी कम से एक एक हजार की और ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए तक की। यह लॉटरी सरकारी है यानि सरकार आपसे कुछ सवाल करेगी और वह भी बेहद आसान होंगे। इनके जवाब मिलते ही आपके खाते में ससम्मना पैसा आ जाएगा। सरकार ने इस योजना को जन सम्मान नाम दिया है। देश में इस तरह की स्कीम चलाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले मुख्यमंत्री हैं। इसका प्रचार सीएम गहलोत खुद सात दिन से कर रहे थे और आखिर आज से ये शुरू कर दी गई है।
10 योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों का देना होगा जवाब
इस योजना के बारे में सीएम ने बताया है कि सरकार ने जो दस योजनाएं राजस्थान की जनता के लिए शुरू कर रखी हैं। इन योजनाओं के बारे में सरकार ऑन लाइन सवाल करेगी और आपको इनका जवाब देना होगा। दस योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने पर हर दिन सौ लोगों को एक एक हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा पच्चीस हजार, पचास हजार और एक लाख रुपए का इनाम अलग से विजेताओं को दिया जाएगा। यह तीसरा, दूसरा और पहला पुरुस्कार होगा।
अब तक पौने दो करोड़ लोगों ने करा लिया है रजिस्ट्रेशन...
सीएम ने बताया कि 24 अप्रैल से राजस्थान में जो महंगाई राहत कैंप लगे हुए हैं इन कैंप में अब तक करीब पौने दो करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इनको मुफ्त बिजली, सरकारी सुविधाएं और अन्य योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं। इन दस योजनाओं से संबधित सवाल ही किए जाएंगे। इसके लिए तीन नियम जरूरी है। पहला आप राजस्थान से होने चाहिएं, दूसरा आपका इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन जरुरी है और तीसरा स्मार्ट फोन में सोशल मीडिया हो। उसके बाद कल से ही पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।