राजस्थान के विधानसभा चुनावों में सिर्फ 5 महीने का वक्त ही बचा है। ऐसे में दोबारा सत्ता में आन के लिए सीएम गहलोत बड़े ऐलान करने में लगे हैं। अब एक ऐसी स्कीम शुरू की, जिसमें आप 10 सवालों के जवाब दीजिए और एक लाख रुपए जीतिए।
जयपुर. आप राजस्थान से हैं और स्मार्ट फोन रखते हैं तो आज दोपहर के दो बजे के बाद से आपकी हर रोज लॉटरी लग सकती है और वह भी कम से एक एक हजार की और ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपए तक की। यह लॉटरी सरकारी है यानि सरकार आपसे कुछ सवाल करेगी और वह भी बेहद आसान होंगे। इनके जवाब मिलते ही आपके खाते में ससम्मना पैसा आ जाएगा। सरकार ने इस योजना को जन सम्मान नाम दिया है। देश में इस तरह की स्कीम चलाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले मुख्यमंत्री हैं। इसका प्रचार सीएम गहलोत खुद सात दिन से कर रहे थे और आखिर आज से ये शुरू कर दी गई है।
10 योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों का देना होगा जवाब
इस योजना के बारे में सीएम ने बताया है कि सरकार ने जो दस योजनाएं राजस्थान की जनता के लिए शुरू कर रखी हैं। इन योजनाओं के बारे में सरकार ऑन लाइन सवाल करेगी और आपको इनका जवाब देना होगा। दस योजनाओं के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने पर हर दिन सौ लोगों को एक एक हजार रुपए का पुरुस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा पच्चीस हजार, पचास हजार और एक लाख रुपए का इनाम अलग से विजेताओं को दिया जाएगा। यह तीसरा, दूसरा और पहला पुरुस्कार होगा।
अब तक पौने दो करोड़ लोगों ने करा लिया है रजिस्ट्रेशन...
सीएम ने बताया कि 24 अप्रैल से राजस्थान में जो महंगाई राहत कैंप लगे हुए हैं इन कैंप में अब तक करीब पौने दो करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इनको मुफ्त बिजली, सरकारी सुविधाएं और अन्य योजनाओं के लाभ मिल रहे हैं। इन दस योजनाओं से संबधित सवाल ही किए जाएंगे। इसके लिए तीन नियम जरूरी है। पहला आप राजस्थान से होने चाहिएं, दूसरा आपका इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन जरुरी है और तीसरा स्मार्ट फोन में सोशल मीडिया हो। उसके बाद कल से ही पैसा मिलना शुरू हो जाएगा।