राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: जोधपुर से चलने वाली वंदे भारत की बुकिंग हुई शुरू, यह होगा किराया

राजस्थान में अजमेर दिल्ली वंदे भारत चलने के बाद एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी एक और वंदे भारत की सौगात देने जा रहे है। यह ट्रेन जोधपुर शहर से अहमदाबाद के लिए चलने वाली है। इसकी बुकिंग शुक्रवार के दिन हो रही है। जानिए इसका क्या रहेगा किराया।

जोधपुर (jodhpur News). राजस्थान के जोधपुर जिले से आज एक और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। जोधपुर से अहमदाबाद रूट पर चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि आज केवल ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम होगा लेकिन इस ट्रेन का संचालन कल से यानी 9 जुलाई से होगा। हालांकि रेलवे ने इसकी बुकिंग के लिए आज से ही वेबसाइट पर बुकिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में गोरखपुर से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जुड़ेंगे। जबकि जोधपुर स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहेंगे।

जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती तक चलने वाली वंदे भारत में होंगे 8 कोच

Latest Videos

अब यदि बात करें इस ट्रेन में लगने वाले किराए की तो उससे पहले आपको यह बता दे कि आमतौर पर जहां वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होते हैं वही इस ट्रेन में 8 कोच है। जिसमें सामान्य एसी चेयर कार का किराया 1115 रुपए है। जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2130 रुपए है। इसमें जनरल कोटे की 405 और एग्जीक्यूटिव क्लास की 39 सीटर रखी गई है। हालांकि अभी तक रेलवे ने तत्काल बुकिंग के लिए सीटें नहीं बताई है। आपको बता दें कि जोधपुर से साबरमती का यह सफर 448 किलोमीटर लंबा होगा। जिसे पूरा करने में ट्रेन को केवल 6 घंटे का समय लगेगा। इस गाड़ी का नंबर 12461 होगा। जो सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर चलेगी। वही वापसी में इस ट्रेन का नंबर 12462 हो जाएगा। ट्रेन के रूट में मारवाड़, फालना,आबूरोड,पालनपुर स्टेशन आएंगे।

जोधपुर से अलग अलग शहरों के लिए ये होगा वंदे भारत का किराया

वही आपको बता दें कि वंदे भारत के किराए में कैटरिंग भी शामिल है। चेयरकार में जोधपुर से पाली के सफर के लिए 440 रुपए और एग्जीक्यूटिव में 830 रुपए देने होंगे। जबकि फालना के लिए 565 रुपए और 1095 रु., आबूरोड के लिए 895 और 1575 रु., पालनपुर 935 और 1760 रुपए और मेहसाना के लिए 1030 और 1950 रु. में किराया लगेगा। वही किराए में बतौर के ट्रेन चार्ज फालना तक 35 शामिल है।

वही रेलवे के जानकार सूत्रों की माने तो अब तक राजस्थान में जो वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई उनमें यात्री बार काफी कम रहा लेकिन अब जोधपुर अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन में यात्री भार ज्यादा रह सकता है क्योंकि इस रूट पर सफर में लोगों को चार से 5 घंटे के समय की बचत होगी। वही सीधी कनेक्टिविटी होने के जरिए लोग इस ट्रेन में सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़ें- बिजली की रफ्तार से रिकॉर्ड तोड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस, आज गोरखपुर में पीएम मोदी दो और ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार