अनपढ़ गंवार, शक्ल देख अपनी-भाग यहां से...RAS टॉपर बताकर जयपुर के अफसर ने की महिला की बेइज्जती-VIDEO VIRAL

Published : Jul 07, 2023, 02:24 PM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 05:23 PM IST
Rajasthan RAS officer Shameful actions after SDM Jyoti Maurya Controversy

सार

यूपी के बरेली एसडीएम ज्योति मौर्य अपने पति को छोड़ने को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच राजस्थान के एक अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां एक महिला को अपशब्द कह रहे हैं और खुद को पढ़ा -लिखा बताया। 

जयपुर. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एसडीएम ज्योति मौर्य कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है । इस महिला अफसर के बाद अब राजस्थान के एक अफसर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है । यह आरएसएस एक महिला को अपशब्द कह रहे हैं और खुद को पढ़ा - लिखा, होशियार बताते हुए बाकी लोगों को अनपढ़ और गवार बता रहे हैं । यह सब कुछ जयपुर में हुआ है और पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को कर दी है । हालांकि इतना होने के बावजूद भी आरएएस अफसर का अभी तक कुछ भी नहीं बिगड़ सका है। यह सारा घटनाक्रम जयपुर के खो नागोरियां थाना इलाके में स्थित एक सोसाइटी में हुआ है ।

सीएम गहलोत से की शिकायत...लेकिन अभी तक नहीं हुआ एक्शन

दरअसल, यह वीडियो जगतपुरा स्थित वृंदा गार्डन अपार्टमेंट का है । पिछले महीने 23 जून को प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना झंकृति जैन और आरएएस अफसर मोहित पानवरिया में विवाद हुआ । उसके बाद इस वीडियो को झंकृति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया ताकि किसी तरह की मदद मिल सके। आर एस अफसर जो कि वर्तमान राज्य कर विभाग में अधिकारी हैं उनके बारे में सीएम गहलोत से लेकर पुलिस थाने तक सात से आठ जगहों पर शिकायतें की, लेकिन फिर भी कहीं से भी कोई एक्शन नहीं हुआ। अब परिवार डरा हुआ है।

मैं आईएएस टॉपर हूं, देख लूंगा सब...

विवाद कथक डांस को लेकर हुआ था। झंकृति हर शाम की तरह 23 जून को अपने नाना के फ्लैट पर बच्चों को कथक सिखाने के लिए पहुंची। उसी सोसायटी में मोहित भी अपनी वाइफ के साथ रह रहे हैं। कथक क्लास शुरु होते ही मोहित और उनकी वाइफ आई। दोनो ने दरवाजों पर लातें मारी। मोहित ने कहा कि यहां से क्लासेज बंद कर दो नहीं तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा। झंकृति ने सोसायटी प्रबंधन से बात करने के लिए कहा तो मोहित और गुस्सा हो गए। उन्होनें अनपढ़ , गंवार जैसे शब्द बोलना शुरु कर दिया औ कहा कि मैं आईएएस टॉपर हूं, देख लूंगा सब। बाद में इसका वीडियो भी बना लिया गया और मदद के लिए इस वीडियो को झंकृति ने अपने ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर दिया।

नीचे VIDEO में देखिए राजस्थान के अफसर ने एक महिला को किस तरह से बेइज्जत किया…

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर