मां तो ऐसी नहीं होती! बीकानेर में 3 बच्चों के साथ महिला ने किया सुसाइड, एक खेलने के कारण बचा

Published : Jul 07, 2023, 12:23 PM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 05:32 PM IST
bikaner crime news  Woman commits suicide with her three children

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। एक बच्चा इसलिए बच गया वो दादा के पास खेल रहा था।

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के रहने लोगों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि इसमें यदि एक महिला को छोड़ दे तो अन्य सभी तीनों मृतक के अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं। हालांकि परिवार में एक बच्चा और था लेकिन वह अपने दादा के पास खेलने के कारण बच गया। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बीकानेर में महिला ने पानी के कुंड में छलांग लगाकर की आत्महत्या

पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू इलाके का है। जहां एक दलित परिवार की महिला नैनी देवी पत्नी गोपीराम ने अपने 1 साल के बेटे भावेश, 6 साल की उर्मिला और एक अन्य के साथ गांव में ही बने पानी के कुंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जब आसपास के लोग वहां से गुजरे तो उन्हें पता चला जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से मृतकों के शव निकालकर हॉस्पिटल ले जाए गए।

दादा के पास था एक बच्चा, इसलिए वो बच गया...नहीं तो वो भी मारा जाता

अब तक की जानकारी में सामने आया है कि मरने वाली महिला और बच्चे आपस में मां बेटे- बेटियां थी। हालांकि महिला के एक अन्य बच्चा भी था जो घटना के वक्त अपने दादा के पास खेल रहा था ऐसे में वह सुसाइड का शिकार होने से बच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने का कारण पारिवारिक समस्या हो सकती है। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। वही मौके से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई भी सामान नहीं मिला है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर सके।

बाड़मेर में एक साथ 7 लोगों ने की थी सुसाइड

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी परिवार के 2 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया हो। इसके पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब एक ही परिवार के लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से सुसाइड किया हो। ज्यादातर सुसाइड में कारण पारिवारिक समस्याएं होती है और उनमें अक्सर परिवार की महिला की मौत भी होती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर