मां तो ऐसी नहीं होती! बीकानेर में 3 बच्चों के साथ महिला ने किया सुसाइड, एक खेलने के कारण बचा

राजस्थान के बीकानेर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ पानी की टंकी में कूदकर सुसाइड कर लिया। एक बच्चा इसलिए बच गया वो दादा के पास खेल रहा था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 7, 2023 6:53 AM IST / Updated: Jul 07 2023, 05:32 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के रहने लोगों ने एक साथ सुसाइड कर लिया। सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि इसमें यदि एक महिला को छोड़ दे तो अन्य सभी तीनों मृतक के अभी दूध के दांत भी नहीं टूटे हैं। हालांकि परिवार में एक बच्चा और था लेकिन वह अपने दादा के पास खेलने के कारण बच गया। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बीकानेर में महिला ने पानी के कुंड में छलांग लगाकर की आत्महत्या

Latest Videos

पूरा मामला राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू इलाके का है। जहां एक दलित परिवार की महिला नैनी देवी पत्नी गोपीराम ने अपने 1 साल के बेटे भावेश, 6 साल की उर्मिला और एक अन्य के साथ गांव में ही बने पानी के कुंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जब आसपास के लोग वहां से गुजरे तो उन्हें पता चला जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से मृतकों के शव निकालकर हॉस्पिटल ले जाए गए।

दादा के पास था एक बच्चा, इसलिए वो बच गया...नहीं तो वो भी मारा जाता

अब तक की जानकारी में सामने आया है कि मरने वाली महिला और बच्चे आपस में मां बेटे- बेटियां थी। हालांकि महिला के एक अन्य बच्चा भी था जो घटना के वक्त अपने दादा के पास खेल रहा था ऐसे में वह सुसाइड का शिकार होने से बच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सुसाइड करने का कारण पारिवारिक समस्या हो सकती है। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा नहीं किया है। वही मौके से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई भी सामान नहीं मिला है जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर सके।

बाड़मेर में एक साथ 7 लोगों ने की थी सुसाइड

राजस्थान में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है जब किसी परिवार के 2 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया हो। इसके पहले राजस्थान के बाड़मेर जिले से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब एक ही परिवार के लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से सुसाइड किया हो। ज्यादातर सुसाइड में कारण पारिवारिक समस्याएं होती है और उनमें अक्सर परिवार की महिला की मौत भी होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump