पिता के सामने 19 साल के बेटे की कर दी हत्या, बीच सड़क खून से सनी लाश छोड़कर भाग गए हत्यारे

राजस्थान में अपराध के मामले इस तरह बढ़ रहे हैं कि दिनदहाड़े मर्डर कर दिया जा रहा है। अब अजमेर जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने एक पिता के सामने 19 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सने लाश को छोड़कर फरार हो गए।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर कस्बे में निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। 19 साल के लड़के सुरेश को उसके पिता विजय सिंह के सामने पीट-पीटकर मार दिया गया । वह अपने पिता के साथ बैंक आया था। बैंक के बाहर बैठकर वह चाय पी रहा था और पिता अंदर कैश निकालने गए थे । लेकिन जैसे ही बाहर आए तो बेटे को पिटता हुआ देखा। उन्होंने विरोध किया तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए । बाद में इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और अब हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

भरत और लक्ष्मण से हो गया था विवाद

Latest Videos

ब्यावर पुलिस ने बताया कि नाहरपुरा गांव में रहने वाले विजय सिंह के बेटे सुरेश की हत्या कर दी गई । विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 1 महीने पहले जवाजा मेले में सुरेश, विजय और पूरा परिवार गया था । इसी दौरान वहां पर लेखराज, भरत और लक्ष्मण नाम के कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । इस विवाद में उन लड़कों ने सुरेश को पीटने की कोशिश की, लेकिन परिवार के लोग उसके साथ हैं। इस कारण यह विवाद ठंडा हो गया ।

बेटे की मौत के बाद मच गया कोहराम

अब इन्हीं लड़कों ने लगातार सुरेश पर नजर रखी। जैसे ही सुरेश अपने पिता के साथ आया और कुछ देर के लिए अकेले में मिला उसे लाठियों व सरियों से पीट-पीटकर मार दिया गया । ब्यावर पुलिस ने मंगलवार रात हत्या की धाराओं समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है । उधर जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोगों ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेटे की लाश को देखकर मां बार-बार बेहोश हो रही है पिता विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे को लेकर हमने क्या-क्या सपने संजोए थे, लेकिन अब वह हमें अकेला छोड़कर चला गया।

पढ़ें यह भी खबर: वैलेंटाइन डे पर बड़ा कांड! अमजेर दरगाह के खादिम ने बेगम को दिया तीन तलाक, फिर जो हुआ वो चैंकाने वाला था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh