पिता के सामने 19 साल के बेटे की कर दी हत्या, बीच सड़क खून से सनी लाश छोड़कर भाग गए हत्यारे

Published : Feb 15, 2023, 06:15 PM ISTUpdated : Feb 15, 2023, 06:17 PM IST
Ajmer news shocking crime 19 year old son murdered in front of father

सार

राजस्थान में अपराध के मामले इस तरह बढ़ रहे हैं कि दिनदहाड़े मर्डर कर दिया जा रहा है। अब अजमेर जिले से खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां बदमाशों ने एक पिता के सामने 19 साल के बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सने लाश को छोड़कर फरार हो गए।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्यावर कस्बे में निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है। 19 साल के लड़के सुरेश को उसके पिता विजय सिंह के सामने पीट-पीटकर मार दिया गया । वह अपने पिता के साथ बैंक आया था। बैंक के बाहर बैठकर वह चाय पी रहा था और पिता अंदर कैश निकालने गए थे । लेकिन जैसे ही बाहर आए तो बेटे को पिटता हुआ देखा। उन्होंने विरोध किया तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए । बाद में इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई और अब हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।

भरत और लक्ष्मण से हो गया था विवाद

ब्यावर पुलिस ने बताया कि नाहरपुरा गांव में रहने वाले विजय सिंह के बेटे सुरेश की हत्या कर दी गई । विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 1 महीने पहले जवाजा मेले में सुरेश, विजय और पूरा परिवार गया था । इसी दौरान वहां पर लेखराज, भरत और लक्ष्मण नाम के कुछ लड़कों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । इस विवाद में उन लड़कों ने सुरेश को पीटने की कोशिश की, लेकिन परिवार के लोग उसके साथ हैं। इस कारण यह विवाद ठंडा हो गया ।

बेटे की मौत के बाद मच गया कोहराम

अब इन्हीं लड़कों ने लगातार सुरेश पर नजर रखी। जैसे ही सुरेश अपने पिता के साथ आया और कुछ देर के लिए अकेले में मिला उसे लाठियों व सरियों से पीट-पीटकर मार दिया गया । ब्यावर पुलिस ने मंगलवार रात हत्या की धाराओं समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है । उधर जवान बेटे की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है । परिवार के लोगों ने पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेटे की लाश को देखकर मां बार-बार बेहोश हो रही है पिता विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटे को लेकर हमने क्या-क्या सपने संजोए थे, लेकिन अब वह हमें अकेला छोड़कर चला गया।

पढ़ें यह भी खबर: वैलेंटाइन डे पर बड़ा कांड! अमजेर दरगाह के खादिम ने बेगम को दिया तीन तलाक, फिर जो हुआ वो चैंकाने वाला था

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद