अजमेर में हिंसा: तलवारें चली-कई लोगों को काट दिया, 10 थानों की पुलिस-फोर्स तैनात

Published : Feb 18, 2025, 09:47 AM IST
Ajmer News

सार

Ajmer News : अजमेर में बच्चों के झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और तलवारें चलीं, कई लोग घायल। पुलिस ने 10 थानों का बल तैनात किया।

अजमेर, राजस्थान के अजमेर जिले में एक मामूली विवाद ने सोमवार को उग्र रूप धारण कर लिया, जब बच्चों के बीच हुए झगड़े ने बड़ों को भी आमने-सामने ला दिया। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला शुरू हो गया। इस संघर्ष में छह से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजमेर में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप

घटना गंज थाना क्षेत्र के लोंगिया इलाके में हुई, जहां कुछ बच्चे कंचे खेल रहे थे। खेल के दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जो जल्द ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गया। बच्चों के झगड़े की भनक लगते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मामला तूल पकड़ गया।

अजमेर जिले के 10 थानों का पुलिस बल तैनात

विवाद के बढ़ते ही दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आमने-सामने आ गए। कुछ लोगों ने तलवारें भी निकाल लीं और एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने नौ थानों का जाप्ता तैनात कर दिया है। गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह के अनुसार, "फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।"

लोंगिया मोहल्ला अजमेर का संवेदनशील इलाका

लोंगिया मोहल्ला अजमेर का संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं और पूर्व में भी यहां कई बार आपसी टकराव की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन को इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। फिलहाल, इलाके में पुलिस गश्त जारी है और स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में दिल दहला देने वाली घटना, 4 से 5 लड़कियों से 7 लड़कों ने एक साथ किया रेप

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी