अजमेर में बारिश का कहर: देखते ही देखते कुएं में समा गया मकान, Video वायरल

अजमेर के नाथूथला गांव में भारी बारिश के कारण एक कुआं ढह गया, जिससे उसके पास बना मकान भी कुएं में समा गया। स्थानीय निवासी लक्ष्मण चीता ने समय रहते अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

अजमेर में कुएं में गिरा मकान। अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र के नाथूथला गांव में हालिया मूसलाधार बारिश ने गांव वालों को गंभीर संकट में डाल दिया है। पिछले एक महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण नाथूथला में एक कुआं और उसके पास बना मकान ढह गया। यह घटना एक लाइव वीडियो में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार मकान कुंए में समा गया और आसपास का सामान भी कुएं में गिर गया।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण चीता, जो अपने परिवार के साथ खेत पर बने मकान में रह रहा था। उन्होंने घर में अचानक आई दरारों को देख सावधानी बरती। उन्होंने तुरंत अपने परिवार को लेकर मकान से बाहर आकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। उनके इस फैसले से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, कुआं ढहने के बाद मकान का एक हिस्सा भी भरभराकर गिर गया और इसके साथ ही मकान में रखा घरेलू सामान भी कुंए में समा गया।

Latest Videos

 

 

डोडियाना में बारिश की वजह से फसलों को नुकसान

डोडियाना सरपंच प्रतिनिधि कल्लू चीता के अनुसार, लक्ष्मण चीता के खेत में स्थित कुआं हाल ही में दरारों के कारण ढह गया। इससे जुड़े मकान का ढहना और उसमें रखा सामान का कुंए में गिर गया। बारिश की वजह से पहले से ही क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ है, और अब यह घटना नई चुनौतियां लेकर आई है।

अजमेर में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया

उल्लेखनीय है कि अजमेर में पिछले कई दिन से अति भारी बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । गांव में हालत बहुत बुरे हो रहे हैं । आने वाले 2 दिन तक और ज्यादा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश के चलते स्कूल कॉलेज पहले ही बंद कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: दहला देगा ये वीडियो: मरीज की तरह अस्पताल आया पैंथर, जानिए फिर क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna