आकाश अंबानी ने बालाजी के चरणों में रखी खास चीज, मंदिर में बंद लिफाफा दे गए आकाश

Published : May 30, 2025, 12:53 PM IST
akash ambani salasar balaji mandir visit mumbai indians ipl bhakti pooja secret donation

सार

Salasar Balaji temple:  रिलायंस उत्तराधिकारी आकाश अंबानी ने सालासर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की और पुजारी को एक बंद लिफाफा सौंपा। इस लिफाफे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। क्या है इस रहस्यमयी लिफाफे में?

Akash Ambani Salasar Balaji visit: राजस्थान की तपती दोपहर में जब सालासर बालाजी मंदिर की घंटियां गूंज रही थीं, तभी एक विशेष विमान से आए मेहमान ने वहां की रौनक दोगुनी कर दी। देश के सबसे चर्चित बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले आकाश अंबानी जैसे ही मंदिर परिसर में पहुंचे, श्रद्धा और सुरक्षा की लहर एक साथ दौड़ गई। बालाजी महाराज के दर्शन के बाद जो हुआ, वह अब चर्चा का विषय बन चुका है।

सुरक्षा घेरे में पहुंचे रिलायंस उत्तराधिकारी, बालाजी के चरणों में नवाया शीश

गुरुवार को आकाश अंबानी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहे। इस दौरान उन्होंने ध्यान साधना की और बालाजी के चरणों में अपनी मनोकामनाएं अर्पित कीं। मंदिर में उनके आने की खबर जैसे ही फैली, वहां मौजूद श्रद्धालुओं में खलबली मच गई।

‘बंद लिफाफा’ बना रहस्य, क्या लेकर आए हैं आकाश अंबानी?

पूजा के बाद आकाश अंबानी ने मंदिर के मुख्य पुजारी को एक बंद लिफाफा सौंपा। मंदिर प्रशासन ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसमें कोई बड़ा आर्थिक सहयोग या विकास कार्य से जुड़ी योजना हो सकती है। फिलहाल, इस लिफाफे को लेकर पूरे सालासर में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

आकाश अंबानी की मौजूदगी से मंदिर परिसर में एक अलग ही ऊर्जा नजर आई। मुंबई इंडियंस टीम के सह-मालिक को देखते ही युवा श्रद्धालु जोश में आ गए और “मुंबई... मुंबई...” के नारे लगने लगे। संयोग से आज मुंबई और गुजरात के बीच आईपीएल का नॉकआउट मैच भी है, जो हार जाएगा, वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। यह दौरा आस्था और खेल के बीच एक दिलचस्प मेल बना गया।

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा भी सीकर के खाटू श्याम मंदिर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने टीम की जीत के लिए मन्नत मांगी थी और उसके बाद पंजाब शानदार तरीके से मैच जीत गई थी। अब सालासर बालाजी में आकाश अंबानी का आगमन इस बात को और दिलचस्प बना रहा है कि क्या क्रिकेट के मैदान पर भी भगवान की कृपा असर दिखा रही है?

विशेष विमान से आए मेहमान, परंपरागत स्वागत और एक नई शुरुआत

आकाश अंबानी विशेष विमान से सालासर पहुंचे, जहां मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। मंदिर प्रशासन ने इस दौरे को "सामान्य भक्ति यात्रा" बताया, लेकिन आकाश के आगमन से जुड़े संकेत कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ISI का एजेंट निकला भरतपुर का कासिम! पाकिस्तान से जासूसी की ट्रेनिंग लेकर लौट था भारत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया