
ahilyabai holkar jayanti 2025 : महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार ने एक नई मिसाल पेश करने की तैयारी कर ली है। 31 मई को समाज सुधारिका अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर राज्यभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जयपुर स्थित आरआईसी ऑडिटोरियम में मुख्य आयोजन होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहेंगे।
सरकार इस दिन को महिलाओं के लिए ‘सशक्तिकरण पर्व’ के रूप में मनाएगी, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक आत्मनिर्भरता पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि अहिल्याबाई का जीवन महिला उत्थान की प्रेरणा है और उनकी स्मृति में राज्य सरकार यह आयोजन कर रही है।
सरकार आठ बड़ी योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ देने जा रही है: लाड़ो प्रोत्साहन योजना में 32,755 बालिकाओं को आर्थिक सहायता। एसटी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 16,944 लाभार्थी छात्राएं। सफाई कामगार छात्रवृत्ति योजना में 152 बालिकाओं को छात्रवृत्ति। दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 30,000 छात्राओं को फीस वापसी। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में विशेष वित्तीय सहयोग। लखपति दीदी योजना से 1,800 महिलाओं को ऋण। गार्गी पुरस्कार के तहत 6,489 मेधावी बालिकाओं को सम्मान। कालीबाई भील स्कूटी योजना में 2,000 छात्राओं को स्कूटी।
स्वास्थ्य और शिक्षा में भी नवाचार सरकार "गर्भ की पाठशाला" और "स्वस्थ नारी चेतना अभियान" जैसी पहल के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार लाएगी। गर्भावधि मधुमेह प्रबंधन कार्यक्रम का पहले चरण में 10 जिलों में क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही, डिजिटल कॉफी टेबल बुक और 4 कस्तूरबा विद्यालयों का लोकार्पण भी होगा। राजस्थान सरकार का यह प्रयास महिला कल्याण के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।