पहले साथ बैठकर शराब पी, फिर सिगरेट देने से मना किया तो दोस्त के सीने में घोंप दिया चाकू

Published : Oct 11, 2023, 07:52 PM IST
murder 2

सार

राजस्थान के उदयपुर में नशेड़ी ने सिगरेट को लेकर हुए विवाद में अपने दोस्त को चाकू से गोद डाला। दोस्त की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।

उदयपुर। जिले में एक युवक ने शराब के नशे में अपने दोस्त की ही चाकू मारकर हत्या कर डाली। जबकि घटना के कुछ ही देर पहले दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद एक युवक ने दूसरे सिगरेट मांगी जिसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात धक्कामुक्की से शुरू हुई और मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद नशे में धुत एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। 

सिगरेट पीने को लेकर होने लगा विवाद
जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खटिकवाड़ा इलाके में दो दोस्त शराब पी रहे थे। बातचीत के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त से सिगरेट मांगी। इस पर दोस्त ने सिगरेट देने से इनकार कर दिया। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। बात इतनी बढ़ी की युवक ने जेब से चाकू निकाला और अपने ही दोस्त पर एक के बाद एक कई वार किए। दोस्त के बेसुध होने पर आरोपी भाग निकला।

पढ़ें मुर्गी चोरी के विवाद में मर्डर, युवक को पेड़ से बांधकर बेसुध होने तक पीटा

दोस्त की हत्या कर फरार
आरोपी युवक दोस्त की हत्या कर फरार हो गया है। मरने वाले युवक का नाम रोहित बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त के साथ ही शराब पीने के लिए निकला था। इस दौरान सिगरेट देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और नशे में धुत युवक ने दोस्त की हत्या कर दी। 

युवक की तलाश में लगाई गई टीमें
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस लहूलुहान युवक को अस्पताल लेकर गई लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद