राजस्थान में नशे और नोटों की खेप आए दिन बरामद की जा रही है। सप्ताह भर में अब तक 4 करोड़ रुपये तो कैश बरामद हुए हैं जबकि 58 करोड़ की शराब भी जब्त की गई है।
जयपुर। राजस्थान में चुनाव की घोषणा से पहले ही जांच और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हर जिले में सुरक्षा एजेंसी के अलर्ट होने से राजस्थान में बड़ी मात्रा में नशे का सामान और नोट बरामद हो रहे हैं। यह पैसा हवाला का बताया जा रहा है और जितनी भी शराब है वह भी अवैध है। कहा जा रहा है कि इसे चुनाव में अवैध तरीके से अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाना था । शराब के अलावा ड्रग्स के भी पैकेट मिले हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपए है।
170 करोड़ रुपए से अधिक अवैध राशि जब्त
सरकारी एजेंसियों ने पिछले दिनों के दौरान 170 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध धन राशि बरामद की है। यह पैसा 500 के नोटों में बरामद किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पूरा पैसा अवैध तरीके से चुनाव में इस्तेमाल किया जा सकता था। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 58 करोड रुपए का नशा भी बरामद किया है। जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब है इसके अलावा ड्रग्स के पैकेट भी मिले हैं।
सप्ताह भर में 4 करोड़ बरामद
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में तमाम एनफोर्समेंट एजेंसियां चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई हैं। एक महीने में बड़ी रकम और बड़ी मात्रा में नशा पकड़ा गया है। पिछले 7 से 8 दिन की बात करें तो इस दौरान 4 करोड़ रुपए से ज्यादा कैश ही बरामद हो गया है और करीब 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की शराब और ड्रग्स बरामद की गई है।
पढ़ें राजस्थान में मिली 'चांदी की कार', तलाशी में 300 किलो चांदी के साथ 24 लाख कैश बरामद, जानें पूरा मामला
17 करोड़ से अधिक की शराब
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नशा और कैश दोनों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर अब और ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है। गुप्ता ने बताया कि 58 करोड़ का जो नशा बरामद किया गया है, उसमें 17 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की तो शराब ही है।