राजस्थान में चुनाव की तारीक में बदलाव किया गया है। पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की गई थी लेकिन अब यह 25 नवंबर को कर दी गई है। माना जा रहा है कि देवउठानी एकादशी के कारण चुनाव की तारीख बदली गई है।
जयपुर। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले अब राजस्थान में चुनाव को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है। 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर राजस्थान में हजारों की संख्या में शादियां होने के कारण चुनाव आयोग ने अब मतदान की तारीख बदल दी है। 23 नवंबर को होने वाला मतदान अब 25 नवंबर को किया जाएगा। हालांकि इसके अलावा जो शेड्यूल है उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी नए शेड्यूल में तिथियां इस प्रकार हैं
देवउठनी एकादशी पर पर प्रदेश में करीब 50 हजार शादियां
देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को पड़ रही है। हर साल इस दिन यहां करीब 50 हजार शादियां होती हैं। ऐसे में चुनाव की तारीख भी 23 नवंबर को पड़ने से बहुत से मतदाता वोट देने जाने से चूक जाते। इस कारण चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया।