अलवर में कार सवार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइकसवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं कार पलटने से चालक भी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दूसरी बाइक को टक्कर मारने के बाद उसकी कार पलट गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
अलवर। जिले के राजगढ़ सड़क मार्ग पर हादसा हो गया। यहां कार सवार ने बाइक पर सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रहेृ कार चालक का राहगीरों ने पीछा किया तो वह खुद भी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार के चालक की भी मौत हो गई।
सोनपुर पुलिया पर कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर
जिले का महवा निवासी अजरु कार से अलवर से राजगढ़ जा रहा था। इस दौरान सोनपुर पुलिया के पास रफ्तार तेज होने के कारण उसकी कार से बाइक पर जा रहे दो भाइयों को टक्कर लग गई। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक पलटकर घिसटती हुई कुछ पर गिरी जबकि दोनों भाई लहूलुहान सड़क पर गिर पड़े। हादसा देखल अजरू बच निकलने के लिए वहां से भागा तो सामने से आ रहे बाइक सवार दो और लोगों को ठोंक दिया। राहगीरों ने कार सवार का पीछा कर उसे दौड़ा लिया। कुछ दूर पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें चालक की भी जान चली गई।
पढ़ें ट्रक के डीजल टैंक में घुसी बाइक, तेज धमाके के बाद जिंदा जल गए दो सगे भाई
दो सगे भाइयों की हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। थाना राजाजी निवासी चंद्र मोहन (20) की दुर्घटना में मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके भाई वेद प्रकाश को बेसुध हालत में अस्तपताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक ने एक और बाइक में टक्कर मार दी थी जिसपर सवार महेंद्र यावद और हंसराज भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
मंत्री टीकाराम जूली भी पहुंचे थे मौके पर
चंद्रमोहन के शव को पुलिस ने मालाखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया है। जबकि मृतक कार चालक अजरू और बाइक सवार वेद प्रकाश के शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। दुर्घटना के बाद मंत्री टीकाराम जूली भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।