राजस्थान में कांग्रेस की बैठक में महाभारतः जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकी

Published : Aug 03, 2023, 09:22 PM ISTUpdated : Aug 04, 2023, 02:15 PM IST
congress

सार

राजस्थान के अलवर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में हंगामा हो गया। बैठक कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले। एक-दूसरे पर कुर्सियां भी उठाकर फेंकते दिखे कार्यकर्ता।

राजस्थान। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ओर तो सरकार रिपीट का दावा कर रही है तो दूसरी दूसरी ओर उनके कार्यकर्ता ही उनकी मिट्टी पलीत करने में लगे हैं। अलवर जिले से कांग्रेसियों की शर्मसार करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। यहां काग्रेस की एक सभा में कांग्रेसी कार्यकर्ता एक-दूसरे से मारपीट करते दिख रहे हैं। दोनों तरफ से लात-घूंसे चल रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सियां उठाकर फेंक रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मामला संज्ञान में आने पर सीएम ने रिपोर्ट भी मांगी है।

अलवर में वोट बैंक बढ़ाने के मुद्दे पर थी बैठक
अलवर जिले के बहरोड़ इलाके में पिछले दिनों पार्टी से संबधित कांग्रेस की एक बैठक रखी गई थी। एक मैरिज गार्डन में रखी गई इस बैठक में बहरोड़ और माजरी ब्लॉक के कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और प्रभारी सचिव अर्चना सुराणा भी पहुंचे। इन दोनो नेताओं ने बैठक की शुरुआत की। आने वाले चुनाव में पार्टी को स्थानीय स्तर पर क्या करना चाहिए ताकि वोट मिल सकें। बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा की जा रही थी।

ये भी पढ़ें Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में हंगामा, जल्द पेश हो सकता है दिल्ली सेवा विधेयक

इस दौरान जब जिला अध्यक्ष ने पूछा कि किसी कार्यकर्ता को कोई समस्या तो नहीं है तो कई कार्यकर्ताओं का सब्र मानो जवाब दे गया हो। उनमें से कई कार्यकर्ता खड़े हो गए मीटिंग में ही बैठे कई नेताओं पर आरोप लगाने लगे। कार्यकर्ताओं ने कई नेताओं पर आरोप लगाए कि वे अत्याचार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें कांग्रेस की लड़ाई सड़कों पर आई: सीएम गहलोत और पायलट गुट के नेता आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूंसे, देखें VIDEO

कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनते नेता
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनकी बातें नहीं सुनी जाती हैं। नेता, पदाधिकारी उनकी बातों को कोई जवाब नहीं देते हैं। किसी तरह की कोई मदद नहीं की जाती। सिर्फ चुनाव के दौरान उनका इस्तेमाल किया जाता हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वहां बैठे कुछ नेताओं के नाम भी ले लिए जिससे मामला बढ़ गया। इस पर दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गई और फिर हाथापाई के साथ कार्यकर्ताओं और नेताों के बीच लात-घंसे चलने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि अध्यक्ष एवं अन्य नेता वहां से बचकर निकल गए। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची