
अलवर। राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल में हुई कहासुनी में दो छात्रों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक ने दूसरे के गाल पर पेंसिल घुसा दी। जो दूसरे छात्र के जबड़े को आर पार कर गई। फिलहाल अब घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है।
पूरा मामला अलवर शहर के जाल वाला कुआं इलाके में स्थित सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल का है। जहां दोनों छात्रों के बीच विवाद हुआ। ऐसे में पहले तो दोनों के बीच हाथापाई हुई फिर एक ने पेंसिल को आर्यन नाम के स्टूडेंट के गाल में घुसा दिया। आर्यन अभी सातवीं कक्षा का स्टूडेंट है और पढ़ाई में भी काफी अव्वल है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और वहां से आर्यन को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल स्टाफ के द्वारा आर्यन की हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है।
आर्यन के गाल में पेंसिल रहने से उसे बोलने में थोड़ी परेशानी हो रही है। अस्पताल स्टाफ का कहना है कि फिलहाल आर्यन का इलाज किया जा रहा है और जल्द ही उसके गाल से पेंसिल भी निकाल ली जाएगी। परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ द्वारा आर्यन पर हमला करने वाले दूसरे छात्र के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राजस्थान में सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच विवाद का यह पहला मामला नहीं है। करीब 2 महीने पहले उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद हुआ तो एक ने दूसरे के शरीर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना के बाद उदयपुर शहर में बवाल हुआ और हरकत में आकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों और टीचर्स द्वारा चाकू जैसे नुकीले हथियार और चाकू लाने पर पाबंदी लगाई थी।
ये भी पढ़ें...
PM मोदी के एक मैसेज ने बदल दी इस बंदे की तकदीर, राज जानने दूर-दूर से आते हैं लोग
कातिल मां: शादी के 8 साल बाद पैदा हुए बेटे को ही मार डाला, शॉकिंग हैं वजह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।