अलवर. अलवर के जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता यानी एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को सोमवार शाम को जयपुर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार विजय कुमार से 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी, जिसके लिए उन्होंने 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद, एसीबी ने दोनों टीमों की संयुक्त कार्रवाई में एक्सईएन को ठेकेदार की गाड़ी से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद जब तलाशी के लिए टीम उनके मकान पहुंची तो वहां से इतने नोट निकले की नोट गिनने की मशीन मंगानी। यह पैसा रद्दी की तरह प्लास्टिक के बोरों में भरा हुआ था।
ठेकेदार का बिल पास करने मांगी थी रिश्वत
जयपुर एसीबी टीम के एडिशनल एसपी बलराम मीणा के अनुसार, विजय कुमार के लगभग सवा करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान लंबित था और इस बिल को पास कराने के लिए दिव्यांक त्यागी ने 3 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी। 14 सितंबर को शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामले की पुष्टि की और एक्सईएन से पहले डेढ़ लाख रुपए भी ले लिए थे।
एसीबी की टीम ने मारा छापा
शिकायतकर्ता को अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाकर, दिव्यांक त्यागी ने ठेकेदार की गाड़ी से बैठते हुए रिश्वत की एक लाख रुपए की राशि ली। इसके बाद एसीबी ने त्यागी के घर पर छापा मारा, जहां से 60 लाख रुपए से अधिक तो कैश ही बरामद किया है। यह पैसा ठूंसकर एक प्लास्टिक के बोरे में भरा हुआ था।
पत्नी भी जलदाय विभाग में तैनात
त्यागी अलवर में कार्यरत थे और नए जिले बनने से पहले भिवाड़ी तक का चार्ज उनके पास था। फिलहाल, उमरैण और मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज उनके जिम्मे है। उनकी पत्नी विभा भी जलदाय विभाग में एईएन के पद पर कार्यरत हैं। इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरी रकम का खुलासा किया जाएगा। कल देर रात तक की जांच में सामने आया है कि त्यागी के पास दो लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत ही करीब पचास लाख रुपए है। इसके अलावा पॉश इलाकों में करोड़ों रुपयों के प्लाट और मकान के बारे में भी जानकारी मिली है। साथ ही बैंक लॉकर्स में करोड़ों रुपयों का सोना होने के बारे में पता चला है। आज बैंक के लॉकर्स खोले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक