एक मर्डर-एक सुसाइड: पति-पत्नी की मौत, वजह बना बहन का वो स्टेटस

Published : Sep 16, 2024, 07:39 PM ISTUpdated : Sep 16, 2024, 07:57 PM IST
Jhunjhunu News

सार

राजस्थान में एक फौजी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे पत्नी के गहनों से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है, जिसकी जानकारी पत्नी को मोबाइल स्टेटस के जरिए हुई।

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में रहने वाले 30 साल के फौजी राजेश ने अपनी पत्नी मंजू का सिर पकड़ के कई बार दीवार पर मारा। इतनी तेजी से मारा की सर फट गया और मंजू की मौत हो गई । मंजू की हत्या करने के बाद राजेश ने भी फांसी लगा ली । इस घटना के पीछे जो विवाद था वह अब सामने आया है। दरअसल मंजू के गहने उसके सास और ससुर ने अपनी बेटी को दे दिए थे और कहा था कि वह गहने बेच दिए हैं। लेकिन मंजू ने जब ननद संजना का स्टेटस देखा और उसका दिमाग घूम गया। उसने वही गहने पहने थे जो ससुर ने बचने के लिए कहा था । मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने पति और पत्नी की जान ले ली ।

मंजू और राजेश की 2 साल पहले हुई थी शादी

झुंझुनू जिले की गुढ़ा पुलिस ने बताया मंजू और राजेश की 2 साल पहले शादी हुई थी। राजेश 9 साल से फौज में था । मंजू के भाई विक्रम ने बताया की मंजू और उसके परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा था । सास और ससुर ने शादी में हमारे द्वारा दिए गए गहने ले लिए थे और उन्हें लॉकर में रखने की बात कही थी। मंजू त्योहार पर गहने पहनने के लिए मांगती थी तो उससे कहा गया कि वह गहने बेच दिए गए हैं और इन पैसों से घर में आवश्यक काम कराए जाने हैं ।

पति के समझाने पर मान गई ती बीवी…लेकिन

मंजू ने अपने पति राजेश को इस बारे में कहा तो राजेश ने कहा कि वह जल्द ही उसे नए गहने बनवाकर दे देगा । इस बात को सुनकर मंजू भी शांत हो गई थी। मंजू ने इस बात का जिक्र अपने भाई विक्रम और परिवार के अन्य लोगों से भी किया था । लेकिन सभी का यही कहना था समय के साथ सब सही हो जाएगा ।

मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने करवा दी हत्या और सुसाइड

इस बीच मोबाइल फोन के एक स्टेटस ने बवाल मचा कर रख दिया । मंजू ने अपने गहने अपनी ननद को पहने हुए देखा और ननद ने इसका स्टेटस लगाया था। इस बात को लेकर घर में कलेश हुआ तो राजेश और मंजू ने घर छोड़ दिया । 5 दिन पहले ही उन्होंने किराए का कमरा लेकर रहना शुरू कर दिया था । लेकिन रविवार को फिर से गहनों को लेकर विवाद हुआ और इस विवाद के बाद मर्डर और सुसाइड कांड हुआ । पुलिस ने कहा इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान से आई सबसे डरावनी तस्वीर: ना घर के अंदर रह पा रहे लोग और ना ही बाहर

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी