
बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी वन क्षेत्र में हाल ही में जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक ने स्थानीय ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। पिछले कुछ समय में जरख और पैंथर जैसे खतरनाक जानवरों के गांवों में घुसने और लोगों पर हमले करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन जानवरों ने न केवल ग्रामीणों को चोट पहुंचाई है बल्कि कई पालतू मवेशियों की भी जान ले ली है।
लोग खौफ में अपने घरों को छोड़कर भागने पर हुए मजबूर
गढ़ी वन क्षेत्र के गांवों में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक जरख खुलेआम गांव के घरों में घुसते हुए दिखाया गया है। यह जानवर घर के सामान को अपनी मांसल जीभ से छू रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग इन घटनाओं से घबराकर अपने घरों को छोड़कर भागने लगे हैं।
घर के अंदर घुस रहा जरक तो बाहर घूम रहे पैंथर
इसी इलाके में तीन पैंथर ने भी लोगों को परेशान किया। एक वीडियो में पैंथर को टीले पर बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि गांव के लोग नीचे से इसका वीडियो बना रहे हैं। पैंथर के भयावह रूप ने गांव के लोगों ने में डर का माहौल है। वह बाहर निकलने से डर रहे हैं।
अढ़ाईश्वर पहाड़ी की गुफाओं में रहते हैं ये खतरनाक जानवर
स्थनीय ग्रामीणों का कहना है कि अढ़ाईश्वर पहाड़ी की गुफाओं में निवास करने वाले जंगली जानवर भी शिकार की तलाश में अक्सर बाहर आते हैं, जिससे स्थानीय लोगों और मवेशियों पर हमला होने का खतरा बना रहता है। पिछले महीने, एक पैंथर ने एक किसान पर हमला कर दिया था। किसान ने लगभग बीस-पच्चीस मिनट तक पैंथर से संघर्ष किया। जब ग्रामीणों को जानकारी मिली, उन्होंने पैंथर को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पैंथर ने वनरक्षक दल पर भी हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें-पिता ने शादी के 1 महीने बाद ही बेटी को बना दिया विधवा, सामने किया दामाद का मर्डर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।