
राजस्थान में जंगली सूअरों का आतंक। यूपी के कई जिलों में भेडियों का आतंक जारी है। भेड़िया ने कई लोगों की जान ले ली और कईओं को जख्मी कर दिया। इसी तरह का आतंक राजस्थान के कुछ शहरों में तेजी से फैल रहा है। इस आतंक के बारे में अब मुख्यमंत्री तक को जानकारी भेजी गई है और उचित समाधान मांगा जा रहा है। आतंक फैलाने वाला यह जंगली जानवर झुंड में शिकार करता है। यह ना तो भेड़िया है और ना ही बाघ या पेंथर है.....।
दरअसल राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में इन दिनों जंगली सुअरों ने आतंक मचाया हुआ है। बाड़मेर, जैलसलमेर और आसपास के जिलों में रात के समय ये झुंड में आ रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान इनकों रोकने की कोशिश करते हैं तो उन पर हमला कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब दस से ज्यादा किसान घायल हुए हैं। इसके अलावा करीब 30 से 40 बकरियों और गायों के बछड़ों को भी जंगली सुअर खा चुके हैं। इनके बढ़ते आतंक के कारण बाड़मेर जिले के बायतु विधायक हरिश चौधरी ने अब सरकार को पत्र लिखा है और इनसे बचाव के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
सूअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ किसान
इसी तरह का एक और बड़ा मामला अब डीग जिले के सीकरी गांव से सामने आया हैं। सीकरी गांव के नजदीक मालीवास गांव में रहने वाले किसान रिंकू की हालत गंभीर है। दरअसल कल रात रिंकू अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान जंगली सुअरों का झुंड वहां आ गया। रिंकू ने उनसे अपनी फसल बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान एक जंगल सुअर ने रिंकू का चेहरा चबा डाला। नाक पर गंभीर घाव हैं और होंठ का एक हिस्सा कट गया हैं। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। किसान अपने खेतों में जाने से ही डर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सिरोही हादसे की 10 खौफनाक फोटो: गाड़ी से चिपकी लाशें तो दहल उठा दिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।