40 पशुओं को मारा, 10 इंसानों को किया घायल, राजस्थान में इस जंगली जानवर का आतंक

राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में जंगली सूअरों का आतंक फैला हुआ है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ये सूअर झुंड में आकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं और किसानों पर हमला भी कर रहे हैं।

sourav kumar | Published : Sep 16, 2024 7:06 AM IST

राजस्थान में जंगली सूअरों का आतंक। यूपी के कई जिलों में भेडियों का आतंक जारी है। भेड़िया ने कई लोगों की जान ले ली और कईओं को जख्मी कर दिया। इसी तरह का आतंक राजस्थान के कुछ शहरों में तेजी से फैल रहा है। इस आतंक के बारे में अब मुख्यमंत्री तक को जानकारी भेजी गई है और उचित समाधान मांगा जा रहा है। आतंक फैलाने वाला यह जंगली जानवर झुंड में शिकार करता है। यह ना तो भेड़िया है और ना ही बाघ या पेंथर है.....।

दरअसल राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में इन दिनों जंगली सुअरों ने आतंक मचाया हुआ है। बाड़मेर, जैलसलमेर और आसपास के जिलों में रात के समय ये झुंड में आ रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान इनकों रोकने की कोशिश करते हैं तो उन पर हमला कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में करीब दस से ज्यादा किसान घायल हुए हैं। इसके अलावा करीब 30 से 40 बकरियों और गायों के बछड़ों को भी जंगली सुअर खा चुके हैं। इनके बढ़ते आतंक के कारण बाड़मेर जिले के बायतु विधायक हरिश चौधरी ने अब सरकार को पत्र लिखा है और इनसे बचाव के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।

Latest Videos

सूअर के हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ किसान

इसी तरह का एक और बड़ा मामला अब डीग जिले के सीकरी गांव से सामने आया हैं। सीकरी गांव के नजदीक मालीवास गांव में रहने वाले किसान रिंकू की हालत गंभीर है। दरअसल कल रात रिंकू अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान जंगली सुअरों का झुंड वहां आ गया। रिंकू ने उनसे अपनी फसल बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान एक जंगल सुअर ने रिंकू का चेहरा चबा डाला। नाक पर गंभीर घाव हैं और होंठ का एक हिस्सा कट गया हैं। रिंकू को अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। किसान अपने खेतों में जाने से ही डर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सिरोही हादसे की 10 खौफनाक फोटो: गाड़ी से चिपकी लाशें तो दहल उठा दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Ravneet Bittu: 'राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी' #Shorts
Lalbaugcha Raja Live Darshan | गणेश चतुर्थी 2024 | मुंबई गणेशोत्सव | LaLbaugcha Raja |
मेरठ: एक साथ उठे 10 जनाजे, रोया हुजूम-बेहोश हुए कई लोग । Meerut Building Collapse
BJP की बढ़ी टेंशन, अनिल विज ने ठोका CM पद पर दावा #Shorts
Gaya Train Accident: पटरी से उतरा और खेत में चलने लगा इंजन, जमकर वायरल हुआ वीडियो