
Khairthal Crime News : राजस्थान के खैरथल-तिजारा इलाके से मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। किशनगढ़बास के एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से बदबू आ रही थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ड्रम को खोला तो उसके अंदर से लाश निकली। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराम उर्फ सूरज के रूप में हुई। शव पर नमक डला हुआ था और गले पर धारदार हथियार के निशान थे। अलवर जिले के इस क्राइम ने मेरठ के चर्चित मर्डर केस को याद दिला दिया। ठीक उसी तरह यहां भी बीवी ने अपने पति को मार कर नीले ड्रम में लाश भर दी।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथिलेश (60) ने बदबू आने पर पुलिस को फोन किया था। छत पर बने कमरे में रखा ड्रम जब खोला गया तो अंदर से शव मिला। मिथिलेश ने बताया कि कुछ दिन पहले मृतक की पत्नी ने उनके घर से पानी भरने के लिए एक ड्रम मांगा था, जिसे उन्होंने दे दिया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि हंसराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी (जिसे आसपास वाले सुनीता के नाम से जानते थे) ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे। वहीं उनकी नजदीकी मकान मालिक के बेटे जितेंद्र से हुई। जितेंद्र भट्टे पर मुनीम का काम करता था और हंसराम का दोस्त भी था। लेकिन धीरे-धीरे उसका संबंध हंसराम की पत्नी से गहराता चला गया। जून में बरसात के कारण ईंट-भट्ठे का काम रुकने के बाद जितेंद्र ने ही इस परिवार को अपने घर की छत पर बने कमरे में किराए से रहने के लिए बुलाया था। पुलिस को शक है कि इसी दौरान हत्या की साजिश रची गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।