मंदिर जाता-तिलक लगाता, पूजा-पाठ करता, लेकिन सच जानकर रूह कांप जाएगी

Published : Oct 26, 2024, 01:47 PM IST
alwar news

सार

अलवर में एक युवक को नाबालिग से धोखाधड़ी और शादी के मामले में आजीवन कारावास का फैसला हुआ है। उसने  खुद को हिंदू बताकर लड़की से दोस्ती की और बाद में मुस्लिम होने का खुलासा हुआ।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से है और अब पोक्सो कोर्ट ने इस पूरे मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए एक युवक को आजीवन कारावास की सजा दी है। उसने खुद को हिंदू बताकर नाबालिक लड़की से दोस्ती की। उसे धोखे में रख शादी कर ली, लेकिन जब दोस्त के सामने उसका राज खुला कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम है तो फिर बवाल हुआ। इस घटना के बाद मामला पुलिस से होते हुए कोर्ट तक पहुंचा और अब कोर्ट ने इस मामले में सजा सुनाई है। चार साल से चल रहे केस में अब पोक्सो कोर्ट की जज हिमानी गौड ने गंभीर टिप्पणी करते हुए शाहरूख खान को आजीवन कारावास के साथ 67 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।

कोचिंग वाली लड़की ने बताई शाहरूख की सच्चाई

दरअसल, अलवर शहर की रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग जाती थी और इस दौरान उसकी पहचान शाहरुख से हुई थी। उसने खुद को सुमित बताया। वह मंदिर जाता था, पूजा पाठ करता था और तिलक लगाता था.....। लड़की को उस पर भरोसा होने लगा और दोनो की अच्छी दोस्ती हो गई। कुछ दिनों के बाद सुमित बने शाहरुख ने लड़की से अपने प्यार का इजहार भी कर दिया।

21 जनवरी 2021 को जबरन की शादी

प्यार के इजहार के बाद सुमित जबरन लड़की को अपने साथ जयपुर ले गया। यह घटना 21 जनवरी 2021 की है। इस दौरान उसके कुछ दोस्त भी कार में थे। फिर वे लोग जयपुर से दिल्ली चले गए। वहां जाकर आर्य समाज में जबरन शादी कर ली और कुछ खाली पेज साइन करा लिए। लड़की ने मना किया वह घर वालों की मर्जी के बिना शादी नहीं करेगी। लेकिन सुमित बने शाहरुख ने पहले ही मैरिज का फर्जी रजिस्ट्रेशन भी तैयार करवा लिया था। उधर लड़की के परिवार ने मिसिंग रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी।

दरिंदे ने पत्नी को ही बंधक बनकार किया रेप

इधर शाहरुख उस लड़की को लेकर गुरुग्राम चला गया। वहां उसके कुछ दोस्त भी साथ में थे। इस दौरान एक दोस्त ने सुमित की जगह उसे शाहरुख नाम से बुलाया तो पूरा भांड़ा फूट गया। इस पर लड़की ने वापस अलवर जाने की जिद की तो शाहरुख ने उसे बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप किया और उसके बाद वह फरार हो गया। लड़की कई दिनों के बाद जैसे तैसे अलवर पहुंची। पुलिस में मामला जाने के बाद पुलिस ने कुछ सपताह के बाद शाहरुख को अरेस्ट कर लिया। अब पुलिस की सख्त जार्जशीट और बीस से ज्यादा गवाहों को सुनने के बाद शाहरूख को आजीवन कारावास की सजा दी गई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट