
जयपुर. दीपावली के पर्व पर राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में सोने और चांदी की खरीद की जाएगी। इस बीच विदेश से इंडिया में सोना लाने वाले तस्कर भी एक्टिव हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में कस्टम विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यहां कस्टम विभाग के द्वारा हुआ एक युवक के प्राइवेट पार्ट से तस्करी का 90 लाख रुपए का सोना पकड़ा।
दरअसल वर्तमान में सोने के भाव में लगातार तेजी है , ऐसे में खाड़ी देशों में बैठे सोने के तस्कर विदेश से आने वाले मजदूरों के साथ यहां सोना भिजवा रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की पुख्ता जानकारी थी। जब कस्टम विभाग ने दुबई के आबूधाबी से वापस इंडिया लौटे ब्यावर निवासी महेंद्र खान को एक.रे से स्कैन किया तो उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होना पाया गया।
उसके बाद महेंद्र को सीधे अस्पताल में एडमिट करवाया गया और गोल्ड की रिकवरी के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब महेंद्र से शुरुआती पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा। ऐसे में यह निश्चित हो चुका था कि कहीं ना कहीं गड़बड़ी है इसके बाद जब एक्सरे करवाया गया तो पूरी हकीकत सामने आ गई। महेंद्र के पास से जो सोना बरामद किया गया है वह चार टुकड़ों में कैप्सूल के रूप में था। जिसका कुल वजन 1121 ग्राम है और इस सोने की मार्केट वैल्यू करीब 90 लाख 12 हजार रुपए है।
आपको बता दें कि पहले सोने की तस्करी विदेश से आने वाले सामान के जरिए होती थी लेकिन अब हाईटेक मशीनों और कस्टम विभाग की पुख्ता नजर के चलते तस्करों के द्वारा सोने की तस्करी के तरीकें बदल दिए गए हैं। अब सोने को पिघलाकर उसका पेस्ट बनाया जाता है और फिर पेस्ट को कैप्सूल में पैक करके रेक्टम में डाला जाता है। इसके बाद सोने की तस्करी की जाती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।