आदमी के प्राइवेट पार्ट से निकली ऐसी चीज, जिसकी कीमत 90 लाख से ज्यादा

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक युवक को दुबई से तस्करी का 90 लाख का सोना लाते हुए पकड़ा। युवक ने सोने को कैप्सूल के रूप में अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था।

जयपुर. दीपावली के पर्व पर राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में सोने और चांदी की खरीद की जाएगी। इस बीच विदेश से इंडिया में सोना लाने वाले तस्कर भी एक्टिव हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में कस्टम विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यहां कस्टम विभाग के द्वारा हुआ एक युवक के प्राइवेट पार्ट से तस्करी का 90 लाख रुपए का सोना पकड़ा।

दुबई के आबूधाबी लौटा था इंडिया 

दरअसल वर्तमान में सोने के भाव में लगातार तेजी है , ऐसे में खाड़ी देशों में बैठे सोने के तस्कर विदेश से आने वाले मजदूरों के साथ यहां सोना भिजवा रहे हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की पुख्ता जानकारी थी। जब कस्टम विभाग ने दुबई के आबूधाबी से वापस इंडिया लौटे ब्यावर निवासी महेंद्र खान को एक.रे से स्कैन किया तो उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल होना पाया गया।

Latest Videos

युवक के प्राइवेट पार्ट का एक्सरे देख चौंक गए पुलिसवाले

उसके बाद महेंद्र को सीधे अस्पताल में एडमिट करवाया गया और गोल्ड की रिकवरी के लिए उसका ऑपरेशन किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार जब महेंद्र से शुरुआती पूछताछ की गई तो वह घबराने लगा। ऐसे में यह निश्चित हो चुका था कि कहीं ना कहीं गड़बड़ी है इसके बाद जब एक्सरे करवाया गया तो पूरी हकीकत सामने आ गई। महेंद्र के पास से जो सोना बरामद किया गया है वह चार टुकड़ों में कैप्सूल के रूप में था। जिसका कुल वजन 1121 ग्राम है और इस सोने की मार्केट वैल्यू करीब 90 लाख 12 हजार रुपए है।

ऐसे गोल्ड की प्राइवेट पार्ट में तस्करी करते हैं स्मगलर

आपको बता दें कि पहले सोने की तस्करी विदेश से आने वाले सामान के जरिए होती थी लेकिन अब हाईटेक मशीनों और कस्टम विभाग की पुख्ता नजर के चलते तस्करों के द्वारा सोने की तस्करी के तरीकें बदल दिए गए हैं। अब सोने को पिघलाकर उसका पेस्ट बनाया जाता है और फिर पेस्ट को कैप्सूल में पैक करके रेक्टम में डाला जाता है। इसके बाद सोने की तस्करी की जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts