पुलिसवाली ने चलती बस में वर्दी को किया शर्मसार, चुपके से बन गया Video

हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल का राजस्थान रोडवेज में किराए को लेकर कंडक्टर से बहस का वीडियो वायरल। महिला का दावा, पुलिस से किराया नहीं लिया जाता।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 26, 2024 5:18 AM IST / Updated: Oct 26 2024, 07:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में बैठी हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला कंडक्टर से किराए की बात को लेकर बहस करती हुई नजर आ रही है। वीडियो में महिला कांस्टेबल यहां तक बोल देती है कि पुलिस का बस में कोई किराया नहीं लगता।

'में वर्दी में होने के बाद भी किराया दूंगी?

वहीं दूसरी तरफ बस का कंडक्टर बोलता है कि किराया देकर आपको टिकट तो लेना ही होगा। इसके बाद बस में बैठे अन्य लोग भी महिला से समझाइश करने लगते हैं लेकिन महिला कांस्टेबल उन लोगों को भी बोल देती है कि वर्दी में होने पर भी मैं किराया दूंगी?

Latest Videos

मामला हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा का…

पूरा मामला हरियाणा के रेवाड़ी में धारूहेड़ा के आसपास का है। वीडियो में हुई बातचीत के आधार पर सामने आया कि महिला कांस्टेबल को धारूहेड़ा तक जाना है। और वह अटेली इलाके से बस में चढ़ी इसके बाद उससे 50 रुपए किराया मांगा गया लेकिन महिला कांस्टेबल ने किराया दिया नहीं और फिर कंडक्टर से बहस करने लग गई।

महिला कांस्टेबल का चेहरा ढका-क्या अधिकारी लेंगे उस पर एक्शन?

हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर रोडवेज की ओर से कोई भी बयान नहीं दिया गया है। अभी तक यह भी सामने नहीं आया है कि महिला कांस्टेबल के द्वारा टिकट खरीदी या नहीं लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर फिलहाल काफी वायरल हो रहा है। मामला हरियाणा पुलिस तक पहुंचने पर वह भी इस मामले में एक्शन ले सकती है। हालांकि वीडियो में महिला कांस्टेबल का चेहरा ढका हुआ हैए ऐसे में उसकी पहचान भी नहीं हो पा रही है।

पुलिसवाले इस पास को दिखा दें तो नहीं लगता किराया

करीब तीन मिनट से ज्यादा का यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इसमें महिला कांस्टेबल के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है। बीच-बीच में कई अन्य यात्रियों की आवाज भी आ रही है कि पचास रुपए की ही तो बात है, ये पैसा दे दीजिए ताकि बस समय पर आगे चल सके। लेकिन लगातार बहस करने के बाद भी महिला सिपाही ने सिर्फ पचास रुपए नहीं दिए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पुलिसकर्मियों को भी सरकारी बसों में सफर करने के लिए किराया देना होता है। पुलिस मुख्यालय की ओर से पास सुविधा जारी की जाती है। एक मुश्त पैसा देकर एक बार में एक साल के लिए पास बनाया जाता है। इस पास को दिखाने पर ही किराया नहीं लिया जाता है। अगर पास नहीं होता है तो किराया देना होता है।

 

यह भी पढ़ें-आदमी के प्राइवेट पार्ट से निकली ऐसी चीज, जिसकी कीमत 90 लाख से ज्यादा

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की वसीयत का हुआ खुलासा, शांतनु से लेकर पेट डॉग 'TITO' तक सभी का रखा ख्याल
केजरीवाल को खरोच भी आयी तो दिल्ली की जनता ब्याज समेत बदला लेगी: संजय सिंह
2 या 3 नवंबर, कब मनाएं भाई दूज 2024? जानें मुहूर्त
सरकारी नौकरी: बढ़ गई कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पदों की संख्या, 10वीं पास भी फटाफट कर सकते हैं आवेदन
अचानक क्यों गुस्सा हो गए रणबीर कपूर #Shorts