राजस्थान में जहां पत्थर भी पिघल रहे, ऐसी तपती गर्मी में साधु कर रहा है खुले जंगल में तपस्या, जला रखी है आग भी

Published : May 12, 2023, 10:59 AM IST
sadhu sitting in rajasthan

सार

राजस्थान में बारिश के थमते ही यहां तेज गर्मी का दौर जारी हो गया है। पारा 41 डिग्री पार कर चुका है। भले ही यह भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही हो पर एक साधु को आग उगलती से भी फर्क नहीं पड़ रहा है। वह ध्यान लगाए बैठे है। इन्हें देखने लगी भीड़।

अलवर (alwar news). राजस्थान में इन दिनों तेज गर्मी का दौर जारी है। कई जिलों में तापमान आगामी 1 सप्ताह में 50 डिग्री तक पहुंच जाएगा। राजस्थान में इस समय ऐसी गर्मी पड़ रही है कि मानो पत्थर भी पिघल जाए लेकिन इसी प्रचंड गर्मी में राजस्थान का एक साधु खुले जंगल में बैठकर तपस्या कर रहा है। इतना ही नहीं इस साधु ने अपने पास में एक आग भी लगाई हुई है। दिन-रात यह साधु केवल तपस्या करने में लगा हुआ रहता है। जिसे देखने के लिए अब लगातार लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही।

पवित्र स्थल भर्तहरि धाम में तपस्या करने आते है साधु

मामला राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का के जंगलों का है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों से लोग आकर राजा भर्तहरि धाम के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा देश के कई साधु संत भी यहां तपस्या करने के लिए आते हैं। क्योंकि माना जाता है कि राजा भर्तहरि ने भी यही समाधि ली।

भीषण गर्मी में खुले जंगल में बैठ कर रहा तपस्या

लेकिन हाल ही में जब 10 दिन पहले कुछ लोग सरिस्का के जंगलों में घूमने के लिए गए तो उन्होंने वहां देखा कि एक साधु जंगल के बीच बैठकर तपस्या कर रहा है। हालांकि उनके आवाज करने पर भी उसे साधु ने कोई प्रतिउत्तर नहीं दिया। जानकारों की मानें तो सरिस्का में ऐसे साधु आपको खूब देखने को मिलेंगे। हालांकि इस गर्मी के मौसम में इस तरह की तपस्या बहुत कम की जाती है।

देश के कई साधु संत यह तपस्या करते हैं। अलवर में तपस्या कर रहे सोमवार नाथ संत बताते हैं कि यह तपस्या वह देश के लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए कर रहे हैं। इसमें उनका कोई भी निजी स्वार्थ नहीं है। उन्हें केवल दो वक्त की रोटी चाहिए होती है जो वहां से गुजरने वाला कोई भी उन्हें देकर चला जाता है। हालांकि इस तपस्या के पूरी होने के बाद वह एक भंडारे का आयोजन करेंगे।

इसे भी पढ़े- पश्चिम बंगाल सहित बांग्लादेश और म्यांमार में कहर बरपा सकता है तूफान मोचा, 175km प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती हैं हवाएं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी