राजस्थान में सस्ते में मिल रही हो बाइक तो खरीदने से पहले हो जाए सावधान...पढ़ ले ये खबर नहीं तो...

Published : May 11, 2023, 08:55 PM IST
biker thief

सार

राजस्थान के सीकर शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बाइक चोरों को अरेस्ट किया है। ये दोनों महंगे मोटरसाइकिल को चुरा कर इन्हें कुछ ही हजार में बेच अय्याशी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 बाइक बरामद की है।

सीकर (sikar news). राजस्थान के सीकर शहर के खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनसे मंगलवार को धींगपुर बस स्टैंड से चुराई एक बाइक समेत अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई 6 अन्य बाइक बरामद की गई है। आरोपी रामावतार बलाई (23) और सोयब कुरैशी (18) थाना दातारामगढ़ जिला सीकर के रहने वाले हैं।

बाइक चोरों को पकड़ा तो खुला शॉकिंग सर

एसपी करण शर्मा ने बताया कि बुधवार को थाना जीण माता निवासी चंद्रा राम जाट द्वारा अपनी बाइक मंगलवार को धींगपुर बस स्टैंड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना खाटूश्यामजी में दर्ज कराई गई थी। घटना पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसओ सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई।

बरामद हुई महंगी मोटरसाइकिल

टीम ने आरोपी रामावतार और सोएब कुरैशी को डिटेन कर इनके पास से थाना क्षेत्र के धींगपुर बस स्टैंड से मंगलवार को चुराई गई बाइक बरामद की। कड़ी पूछताछ कर टीम नर थाना जोबनेर, खाचरियावास, रेनवाल, दातारामगढ़ क्षेत्र से चुराई गई 6 अन्य चोरी की बाइक बरामद की गई। अभियुक्तों से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है।

अय्याशी के चक्कर में कुछ हजार में बेंचते थे महंगी बाइकें

पुलिस ने बताया कि 50 हजार रुपए से लेकर 80 हजार रुपए तक की मोटरसाइकिल चुराई गई। इन मोटरसाइकिल को चुराने के बाद दोनों चोर इन बाइकों को महज 5 हजार से लेकर 8 हजार रुपए तक में बेच देते थे। उसके बाद इन रूपये से अय्याशी करते थे। जैसे ही पैसा खत्म होता और गाड़ियां चुराते और फिर से इन्हें बेहद सस्ते दामों पर बेच डालते। अधिकतर मोटरसाइकिल खाटू श्याम जी के मंदिर में आने वाले भक्तों की है। इन दोनों चोरों से सात मोटरसाइकिल बरामद की है। इन मोटरसाइकिलों का सौदा भी कर लिया गया था। जल्द ही इनको भी बेचने की तैयारी कर ली गई थी।

इसे भी पढ़े- 'सुपर चोर' बंटी के नाम से मशहूर ये शख्स हुआ गिरफ्तार, इसको लेकर बन चुकी है फिल्म, बिग बॉस में भी रहा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची