कांग्रेस नेता सचिन के जन संघर्ष यात्रा के पक्ष में आए मोदी सरकार के मंत्री, कहा- पायलट जो कर रहे वह सही कर रहे

Published : May 11, 2023, 07:02 PM IST
सचिन पायलट जन संघर्ष यात्रा

सार

राजस्थान में सचिन पायलट अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक बार फिर सड़को पर उतर आए है। इस बार उन्होंने जन संघर्ष यात्रा शुरू कर दी है। अब इसका समर्थन मोदी सरकार के मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कर दिया है और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।

जोधपुर (jodhpur news). मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धुर विरोधी और भारतीय जनता पार्टी से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिंचाई कर डाली । जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया को कहा कि सचिन पायलट जो भी कर रहे हैं वह बहुत अच्छा कर रहे हैं। राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार गूंगी और बहरी है एवं इस गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए सचिन पायलट ने एकदम सही कदम उठाया है।

पायलट ने शुरू की भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा

दरअसल सचिन पायलट आज से फिर 5 दिन की यात्रा निकाल रहे हैं । राजस्थान सरकार के विरोध में निकाली जा रही है यात्रा आज दोपहर बाद अजमेर से शुरू हुई है 5 दिन बाद यह यात्रा जयपुर पहुंचेगी। इस दौरान सचिन पायलट अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में जनता से संपर्क करेंगे और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करेंगे।

बीजेपी मंत्री गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

दिल्ली से जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने सचिन पायलट के समर्थन में कहा कि अशोक गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार बहुत चरम पर है । अपराध तेजी से बढ़े हैं। पेपर लीक तो मानो फैशन होने लगा है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार को नींद से जगाने का यही सबसे बड़ा तरीका है। जनता सब जानती है लेकिन उसके बावजूद भी जनता को काफी सारी चीजें पता नहीं है।

कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यात्रा पर दी सफाई

उधर सचिन पायलट के पक्ष में कांग्रेस पार्टी का कोई भी नेता नहीं है । राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से जब मीडिया में सचिन पायलट के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली नहीं है, यह एक साधारण सी इवनिंग वॉक है और इसका पार्टी से दूर दूर तक कोई भी लेना देना नहीं है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पायलट के साथ नहीं है। यह आप खुद देख सकते हैं। 

सचिन पायलट पहले भी इस तरह के स्टंट कर चुके हैं , लेकिन उसका कोई भी फायदा किसी को भी नहीं हुआ है । इस पूरे मामले में अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान नहीं आया है और ना ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी जसविंदर सिंह रंधावा ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा है।

इसे भी पढ़े- सचिन पायलट की भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा का आगाजः रानीखेत एक्सप्रेस में सवार हो जयपुर से अजमेर पहुंचे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी