अलवर के मंदिर का गंगाजल से किया शुद्धिकरण, दर्शन करने गए थे कांग्रेस के नेता

Published : Apr 07, 2025, 07:31 PM ISTUpdated : Apr 07, 2025, 07:35 PM IST
Ramgarh Temple of Alwar

सार

alwar news : अलवर के रामगढ़ मंदिर में कांग्रेस नेता के दर्शन के बाद बवाल हो गया। बीजेपी नेता ने मंदिर का शुद्धिकरण कराने के लिए मंदिर का गंगाजल छिड़काव कराया।

अलवर. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को अलवर के रामगढ़ कस्बे में स्थित राम मंदिर में परिवार के साथ दर्शन किए। इनके दर्शन करने के बाद आज राजस्थान में यह मंदिर सुर्खियों में है। आज बीजेपी के पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा इस मंदिर में पहुंचे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने गंगाजल का छिड़काव किया।

अलवर के मंदिर का शुद्धिकरण का वीडियो वायरल

यहां इनके गंगाजल छिड़कने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। मीडिया से बातचीत में ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के मंदिर में आने से मंदिर अपवित्र हो गया था। ऐसे में मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया गया है।

आखिर कौन हैं यह कांग्रेस नेता…

  • ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी के नेता है। जिनकी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भगवान राम के जन्म का भी सबूत मांगा था। उन्होंने भगवान श्रीराम को तो काल्पनिक तक बता दिया था। ऐसे पापी और राक्षसी प्रवृत्ति के कांग्रेस नेताओं को यहां बुलाया गया। बता दें कि जिस कार्यक्रम में टीकाराम जूली गए थे। वह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन मंत्री संजय शर्मा भी शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
  • ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि आप लोगों ने कई मंदिर बनवाए हैं। लेकिन कभी किसी को खुश करने के लिए मंदिर को अपवित्र मत करो। यह भगवान श्री राम का मंदिर है। ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि कल यहां पर अपवित्र लोग आए थे। मैं उनका नाम लेकर खुद को अपवित्र नहीं करना चाहता हूं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी