किसानों के लिए खुशखबरी: अब फसल की कटाई के लिए खरीदें नई मशीन, पैसे देगी सरकार

सार

राजस्थान सरकार किसानों को थ्रेसर मशीन खरीदने पर दे रही है सब्सिडी! SC/ST और महिलाओं को 50% तक, अन्य को 40% तक अनुदान मिलेगा। जानिए कैसे करें आवेदन!

जयपुर. राजस्थान में लोग पारंपरिक ही नहीं बल्कि आधुनिक तरीके से भी खेती करते हैं। खेती करना तो आसान है लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है तो वह होता है फसल कटाई का। कई बार फसल की कटाई के लिए मजदूर तक नहीं मिलते। ऐसे में किसानों को कटाई के लिए थ्रेसर मशीन बुलानी पड़ती है। जिसके बदले उन्हें किराया भी काफी देना पड़ता है। लेकिन अब सरकार फसल की कटाई के लिए किसानों को राहत देने जा रही है।

महिला किसानों को पुरुष किसानों से ज्यादा फायदा

अब किसान यदि खुद की थ्रेसर मशीन खरीदते हैं तो सरकार उनको पैसों की मदद करेगी। सरकार मल्टी क्रोप थ्रेशर मशीन पर एससी एसटी/लघु/सीमांत और महिला किसानों को 50% तक अनुदान देगी। जबकि अन्य किसानों को 40% तक का अनुदान मिलेगा।

Latest Videos

सरकार की इस स्कीम से किसानों का होगा फायदा

सरकार के द्वारा थ्रेसर मशीन पर अनुदान योजना शुरू की गई है। जिसके जरिए किसान अपनी खेती की कटाई का काम आसानी से कर सके। मशीन के जरिए फसल की कटाई का काम भी कुछ ही घंटे में पूरा हो जाएगा।

किसान को 3 साल में एक बार अनुदान मिलेगा

हालांकि यदि दूसरे राज्य का किसान राजस्थान में आकर खेती करता है तो वह यह अनुदान नहीं ले सकता क्योंकि इस योजना में पात्र केवल राजस्थान का किसान है। यदि कोई सरकार से अनुदान लेना चाहता है तो उसे अपने खेती की जमीन सहित तमाम रिकॉर्ड दस्तावेज के तौर पर पेश करने होंगे। किसान को 3 साल में एक बार अनुदान मिलेगा।

योजना के फायदे के लिए चाहिए यह जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के बाद इसमें विभाग के द्वारा भौतिक जांच भी की जाएगी। जिसमें जन आधार कार्ड, जमाबंदी नकल, किसानों का प्रमाण पत्र, ट्रैक्टर की आरसी सहित अन्य डॉक्यूमेंट देखे जाएंगे। इसके बाद बैंक अकाउंट के जरिए अनुदान राशि किसान के खाते में आएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Attari Border: 'BSF ने मां और बच्चों को अलग कर दिया, हमें जीते जी मारा जा रहा'। Pahalgam Attack
Pahalgam Attack: लंदन में पाकिस्तान मुर्दाबाद, जय श्री राम और हर-हर महादेव की गूंज