अलवर में बर्थडे की मस्ती के बीच मौत की एंट्री, जन्मदिन का जश्न मना रहे दोस्तों की पल भर में निकल गई जान

Published : Jul 20, 2023, 03:40 PM IST
rajasthan road accident

सार

राजस्थान के अलवर शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। दोस्त का जन्मदिन की मस्ती के बीच अचानक से मौत की एंट्री होने से खुशियों के बीच मातम पसर गया। वहीं अपने लाड़लों की मौत का पता चलते ही घरों में चीख पुकार मची हुई है।

अलवर (alwar News). जन्मदिन मना रहे दोस्तों को पल भर में ही मौत अपने साथ ले गई। एक ही पल में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनो की मौत की सूचना जब उनके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे वहां पता चला कि मुर्दाघर में बेटों के शव रखे गए हैं। मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। अलवर में देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की जान चली गई है।

पार्षद दोस्त का बर्थडे मनाने अलवर पहुंचे थे दोस्तों का ग्रुप

एक्सीडेंट स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अलवर के खैरथल नगर पालिका में वार्ड नंबर 18 से बीजेपी पार्षद अंकित का बुधवार को जन्मदिन था। दोस्तों ने नजदीक ही स्थित नटनी का बांस इलाके में अंकित को पार्टी दी। दो कारों में आठ दोस्त वहां पहुंचे, जिनमें अंकित भी शामिल था। दोस्तों ने वहां पार्टी की, मस्ती की और उसके बाद सभी वहां से वापस अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

जयपुर रोड पर पुलिया के पास गिरी कार, मच गई चीख पुकार

घर आने के दौरान अलवर जयपुर मार्ग पर अकबरपुर के पास सरिस्का से अलवर की ओर आने के दौरान आने वाली पुलिया से एक कार नीचे गिर गई। कार को वीरेन्द्र नाम का युवक चला रहा था और उसके साथ अंकित बैठा था। कार नीचे गिरी और चकनाचूर हो गई। कार में सवार अंकित, वीरेन्द्र और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो अन्य दिनेश और अशोक की मौत हो गई। सभी की उम्र पच्चीस साल से पैंतीस साल के बीच बताई गई है।

दोस्तों ने हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन नहीं बचा पाए जान

दूसरी कार में आ रहे तीन अन्य दोस्तों ने अपने साथियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मदद ली और बाद में परिजनों को इसकी सूचना दी ई। अशोक उर्फ आशु इकलौता बेटा था, कुछ देर पहले ही अपनी बहन से मिलकर आया था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा है। वहीं दिनेश अविवाहित था।

इसे भी पढ़ें- जयपुर में ट्रेन हादसा: चार घंटे से बंद है ट्रैक, रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेन को किया कैंसिल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी