अलवर में बर्थडे की मस्ती के बीच मौत की एंट्री, जन्मदिन का जश्न मना रहे दोस्तों की पल भर में निकल गई जान

राजस्थान के अलवर शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई। दोस्त का जन्मदिन की मस्ती के बीच अचानक से मौत की एंट्री होने से खुशियों के बीच मातम पसर गया। वहीं अपने लाड़लों की मौत का पता चलते ही घरों में चीख पुकार मची हुई है।

अलवर (alwar News). जन्मदिन मना रहे दोस्तों को पल भर में ही मौत अपने साथ ले गई। एक ही पल में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनो की मौत की सूचना जब उनके परिवार को मिली तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे वहां पता चला कि मुर्दाघर में बेटों के शव रखे गए हैं। मामला राजस्थान के अलवर जिले का है। अलवर में देर रात एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की जान चली गई है।

पार्षद दोस्त का बर्थडे मनाने अलवर पहुंचे थे दोस्तों का ग्रुप

Latest Videos

एक्सीडेंट स्पॉट पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अलवर के खैरथल नगर पालिका में वार्ड नंबर 18 से बीजेपी पार्षद अंकित का बुधवार को जन्मदिन था। दोस्तों ने नजदीक ही स्थित नटनी का बांस इलाके में अंकित को पार्टी दी। दो कारों में आठ दोस्त वहां पहुंचे, जिनमें अंकित भी शामिल था। दोस्तों ने वहां पार्टी की, मस्ती की और उसके बाद सभी वहां से वापस अपने घरों के लिए रवाना हो गए।

जयपुर रोड पर पुलिया के पास गिरी कार, मच गई चीख पुकार

घर आने के दौरान अलवर जयपुर मार्ग पर अकबरपुर के पास सरिस्का से अलवर की ओर आने के दौरान आने वाली पुलिया से एक कार नीचे गिर गई। कार को वीरेन्द्र नाम का युवक चला रहा था और उसके साथ अंकित बैठा था। कार नीचे गिरी और चकनाचूर हो गई। कार में सवार अंकित, वीरेन्द्र और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में सवार दो अन्य दिनेश और अशोक की मौत हो गई। सभी की उम्र पच्चीस साल से पैंतीस साल के बीच बताई गई है।

दोस्तों ने हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन नहीं बचा पाए जान

दूसरी कार में आ रहे तीन अन्य दोस्तों ने अपने साथियों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की मदद ली और बाद में परिजनों को इसकी सूचना दी ई। अशोक उर्फ आशु इकलौता बेटा था, कुछ देर पहले ही अपनी बहन से मिलकर आया था। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसका एक बेटा है। वहीं दिनेश अविवाहित था।

इसे भी पढ़ें- जयपुर में ट्रेन हादसा: चार घंटे से बंद है ट्रैक, रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेन को किया कैंसिल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?