
सीकर (Sikar News). 18 लाख रुपए की लग्जरी कार चला रहे कुछ रईसजादों ने एक आदमी की जान लेने की कोशिश की है। उसके सीने में गोली मार दी। वह अस्पताल में भर्ती है और जीवन मौत के बीच जूझ रहा है। इस बीच पुलिस ने आरोपी अरेस्ट कर लिए हैं। तीन लडकों और एक लड़की को पकडा गया है। चारों हरियाणा के रहने वाले हैं और सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने के लिए हरियाणा से आए थे। सीकर जिले की श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने हरियाणा में रहने वाले उनके परिवार को भी सीकर बुला लिया है।
हरियाणा के युवकों ने सीकर में किया खौफनाक काम
श्रीमाधोपुर पुलिस ने बताया कि हरियाणा के रोहतक निवासी अमन, सुमित, स्नेहा, सोनीपत निवासी रवि और हिसार निवासी सोनू को अरेस्ट किया गया है। ये लोग कार में सवार थे। खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए आए थे और फिर वापस हरियाणा की ओर जा रहे थे। इस बीच दो जगह झगड़ा किया। पहले तो खाटू श्याम जी क्षेत्र से निकलने के बाद कुछ लोगों से मारपीट की। उसके बाद माधोपुर इलाके में टोल से निकलने की कोशिश की बिना टोल दिए।
45 रुपए के लिए अमीर बिगड़े लड़कों ने टोल इंप्लॉई को मार दी गोली
वहां पर टोल कर्मी ललित ने 45 रूपए की पर्ची काटी तो उससे उलझ गए। विवाद बढ़ा तो उसे सीने में गोली मार दी और टोल का डंडा तोड़कर भाग गए। कुछ घंटों के बाद पांचों को अरेस्ट कर लिया गया है। ये लोग घुमने आए थे और अब जेल में हैं। सभी प्रथम और द्वितिय वर्ष के कॉलेज के छात्र हैं। इनके माता पिता को फोन किया गया तो वे लोग परेशान हो गए। बच्चों को छोड़ने की गुहार लगाते रहे। उधर ललित की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली निकालने का प्रयास जारी है। फायरिंग की यह घटना मंगलवार देर रात तीन बजे की है। इसकी फुटेज अब सामने आई है।
अमीर बिगड़े लड़कों का शॉकिंग कांड…
इसे भी पढे़ं- जोधपुर में एक ही फैमिली के 4 लोगों को काटा और जिंदा जलाया, 6 माह की बच्ची को भी नहीं बख्शा, BJP ने गहलोत सरकार को घेरा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।