अलवर (राजस्थान). अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक भयानक सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को बर्बाद कर दिया। बहरोड़ रोड पर दशहरा मैदान के पास एक तेल टैंकर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिसके परिणाम स्वरूप दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस कांस्टेबल के पीछे मौत बनकर आया टैंकर
दुर्घटना के समय शैलेंद्र (27), जो कि ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह का बेटा है, अपनी पत्नी वीरवती (26) और बहन सरस्वती (23) को एक्जाम दिलाने जा रहा था। साथ में उसकी 9 महीने की बेटी वंशिका भी थी। जैसे ही उनकी बाइक टेहड़पुर से विजय मंदिर क्षेत्र के परीक्षा केंद्र की ओर बढ़ी तो पीछे से आए टैंकर ने उनकी बाइक को लगभग 200 मीटर तक घसीट ले गया।
पति के सामने ही पत्नी और बहन की हो गई मौत
हादसे के बाद, शैलेंद्र की पत्नी और बहन की मौके पर ही मौत हो गई। शैलेंद्र और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।
टैंकर के नीचे बाइक बुरी तरह फंसी थीं दो लाशें
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही शैलेंद्र के पिता गिर्राज सिंह अस्पताल पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, लेकिन टैंकर के नीचे बाइक बुरी तरह फंसी हुई थी।
पूरे गांव में शोक की लहर
शैलेंद्र और वीरवती की शादी 2021 में हुई थी। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल शैलेंद्र के परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गिर्राज सिंह के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की इस दुर्घटना में जान चली गई। परिवार अब घायल शैलेंद्र और उसकी बेटी का इलाज करा रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें-बीवी की काली करतूत तो पति उससे बड़ा हैवान, डेढ़ और 3 साल की बेटियों को जला डाला