राजस्थान में रेल हादसा: अलवर में पटरी से उतरे डिब्बे, कैंसिल की गईं कई ट्रेनें

अलवर में एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मथुरा ट्रैक पर कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यातायात बहाल करने में समय लग सकता है। गुरु पूर्णिमा मेले के चलते यात्रियों को हो रही है परेशानी।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से एक रेल हादसा सामने आया है। यहां एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घटना के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।यह पूरा हादसा मथुरा ट्रैक पर हुआ। यहां अलवर गुड्स स्टेशन से रेवाड़ी की तरफ जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से नीचे उतरे। हालांकि सूचना मिलने के बाद रेलवे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और यातायात को वापस सुचारू करने के लिए काम शुरू कर दिया गया।हालांकि पूरा काम दोपहर तक पूरा होगा। उसके बाद फिर से ट्रेने समय पर चलने लगेंगी।

अलवर मथुरा ट्रैक चलने वाली कई ट्रेनें देर से चलीं

Latest Videos

इस घटना के बाद अलवर मथुरा ट्रैक से जाने वाली गाड़ियां बाधित हो रही है। मामले में रेलवे के एडीआरएम मनीष गोयल का कहना है कि यह घटना अलवर गुड्स स्टेशन की है। जो मथुरा ट्रैक पर बना हुआ है। जो ट्रेन के डिब्बे नीचे उतरे वह ट्रेन रेवाड़ी की तरफ जानी थी। लेकिन इससे पहले ही ट्रेन डिब्बे नीचे उतर गए।

गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेला

आपको बता दें कि आज रविवार को डीग जिले के गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा के मौके पर मेला आयोजित हो रहा है। ऐसे में इस रूट पर ट्रेन में बाधित होने के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रैक पर चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेन और मेला स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं अभी तक इस हादसे का कारण सामने नहीं आया है। मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पहले पूरे यातायात को सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा। इसके बाद पता लगाया जाएगा कि आखिर किस कारण डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

यह भी पढ़ें-अजमेर राजस्थान में भीषण ट्रेन हादसा, साबरमती एक्सप्रेस ने मारी मालगाड़ी को टक्कर, 5 से ​अधिक ट्रेन कैंसिल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?