
rajasthan royal family member yashwant singh : राजस्थान की रियासती विरासत से जुड़े अलवर के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य यशवंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। उम्र के 90वें दशक में कदम रख चुके यशवंत सिंह ने दिल्ली के प्रतिष्ठित औरंगजेब रोड स्थित अपने पुराने बंगले को बेचकर राजधानी के सबसे पॉश इलाकों में से एक गोल्फ लिंक्स में करीब 100 करोड़ रुपये की कीमत का नया घर खरीदा है।
परिवार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, औरंगजेब रोड पर स्थित पुराना बंगला बहुत बड़ा था और उम्र के इस पड़ाव पर उसे संभालना चुनौतीपूर्ण हो गया था। इसी वजह से परिवार ने यह अहम निर्णय लिया और एक अधिक सुविधाजनक तथा सुरक्षित स्थान चुना। गोल्फ लिंक्स में खरीदा गया यह नया घर डीएलएफ की 'द कैमिलियाज' से जुड़ी अनु जिंदल से खरीदा गया है। रजिस्ट्री दस्तावेजों के अनुसार, 100 करोड़ रुपये की डील पर 7 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और निगम टैक्स जमा किया गया है।
यशवंत सिंह का परिवार अब जल्द ही इस नए आवास में शिफ्ट होने वाला है। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। खेलों से गहरा नाता रखने वाले इस शाही परिवार में यशवंत सिंह स्वयं पूर्व टेनिस खिलाड़ी रहे हैं और अर्जुन अवार्ड असोसिएशन से भी वर्षों तक जुड़े रहे हैं। उनके बच्चे भी स्क्वॉश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं और देश को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल दिला चुके हैं।
राजनीतिक संबंधों की बात करें तो यशवंत सिंह कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के सगे चाचा हैं। लुटियंस दिल्ली की संपत्तियों की खरीद-बिक्री अक्सर सुर्खियां बटोरती है, और अब अलवर का यह शाही परिवार भी अपने नए ठिकाने के साथ चर्चा में है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।