
अलवर (alwar). खबर राजस्थान के अलवर जिले से है। अलवर में रहने वाले 21 साल के दीपक की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे जो कारण था वह बेहद चैकाने वाला था। सबसे बड़ी बात हत्या करने वाले खास दोस्त थे जो दिन रात साथ उठते बैठते थे। उन्होनें सिर में इतने डंडे मारे की खोपड़ी को चूर चूर कर दिया। उसके बाद दोस्त की लाश को दोस्त के घर रख गए, दोस्त की मां को बेटे की हत्या करने की जानकारी देकर गए और फिर फरार हो गए। मामला अलवर जिले के बड़ौदामेव इलाके का है। कल रात इस बारे में केस दर्ज कराया गया है।
युवक की बॉडी रख दोस्त बोले- हमेशा के लिए सुला दिया, जगाने की कोशिश मत करना
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले प्रेमसिंह के बेटे दीपक की रविवार रात हत्या कर दी गई। रविवार शाम उसे उसके दोस्त उसके घर से बुलाने आए थे। मां ने पूछा था कि कब तब वापस आ जाआगे बच्चों.... तो दीपक के दोस्तों ने कहा था कि बस थोड़ी देर में वापस आ रहे हैं। थोड़ी देर में सब वापस भी आ गए लेकिन दीपक जब तक लाश बन चुका था। पुलिस ने बताया कि दीपक के पिता प्रेम सिंह ने दर्ज कराया है कि उनका बेटा शाम को दोस्तों के साथ गया था और रात को वापस लौटा। रात को दोस्तों ने घर का दरवाजा खटखटाया और कहा कि आंटी दीपक सो रहा है, इसे हमेशा के लिए हमने सुला दिया है, अब यह कभी नहीं आएगा। इसे जगाने की कोशिश मत करना।
कुछ दिन पहले हुए झगड़े का लिया खौफनाक बदला
पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर बताया कि दीपक के पांच दोस्त आकाश, सतीश, चरण, इंदर और आशू में कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को काबू करने के लिए दीपक और उसके एक अन्य दोस्त ने प्रयास किए थे। बाद में झगड़ा काबू कर लिया गया, लेकिन उसके बाद कुछ लड़कों ने दीपक से रंजिश शुरू कर दी। उसका रविवार रात को मर्डर कर दिया गया। पिता बोले जवान बेटे की अर्थी कंधे पर उठाने से बड़ा दुख दुनिया में नहीं हो सकता। कल रात केस दर्ज कराया गया है। आरोपी फरार हैं। मां अपने जवान बेटे को याद कर करके बार बार बेहोश हो रही हैं।
इसे भी पढ़े- मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना: सगी चाची और भाई ने मिलकर शादीशुदा बहन को मार डाला, वजह है इत्ती सी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।